Varanasi: एनडीए-इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर, वाराणसी में पीएम मोदी पिछड़ने के बाद निकले आगे
Varanasi : लोकसभा के शुरुआती रुझान चौंकाने वाले आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए को 290 के करीब वहीं इंडिया गठबंधन को 229 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. पीएम मोदी तीन राउंड के वोटों की गिनती के बाद भी पिछड़े रहे. पीएम मोदी के किसी भी राउंड में पीछे होने की खबर भाजपा के लिये भूचाल के सामान है. हालांकि, चौथे राउंड में पीएम मोदी आगे निकल गए. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा यूपी में 62 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. हालांकि अभी तक के चुनाव में उसे सपा और कांग्रेस गठबंधन से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बता दें कि सपा को अभी तक 36 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं भाजपा को यूपी में केवल 35 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.
50 हजार वोटों से आगे हुए पीएम मोदी
खबर लिखने तक पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 50 हजार की बड़ी बढ़त बनाते दिख रहे हैं. पीएम मोदी अब तक 1,54,082 वोट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के अजय राय 1,04,473 वोट हासिल कर पाए हैं. वहीं, बसपा के अतहर जमाल लारी तीसरे स्थान पर हैं.
Also Read: UP Lok Sabha Election 2024 Results: यूपी की इन सीटों पर टिकी है सबकी नजर, जानें इनके ताजा रूझान…
तीसरे राउंड तक थे पीछे
तीसरे राउंड में अजय राय 1628 वोटों से आगे चल रहे थे. लगातार तीसरे राउंड के वोटों की गिनती में अजय राय 1628 वोटों से आगे चल रहे थे. पीएम मोदी लगातार पिछड़ते दिखे. हालांकि समय बीतने के साथ ही दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर लगातार कम होते हुए पीएम के पक्ष में दिखाई दे रहा है. बता दें कि पहले राउंड में 6223 वोटों से बढ़त बनाने वाले अजय राय इस अंतर को बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाए. तीसरे राउंड के वोटों की गिनती तक भी अजय राय को 21,552 वोट मिले थे जबकि पीएम मोदी सिर्फ 19,924 वोट हासिल कर सके थे.