पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गिनती, इसमें संदेह नहीं – चुनाव आयोग

0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल मतगणना होगी. इसके लिए आज भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. पहली बार ऐसा हुआ कि मतदान होने के बाद चुनाव आयोग ने मतगणना से पहले इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई हो. मीडिया से बातचीत में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मतगणना और एग्जिट पोल पर उठाए जा रहे सवालों को साफ किया. बता दें कि बीते दिन भाजपा के शीर्ष नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से मिलने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा था. इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल थे. INDIA आलयंस के शीर्ष नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयुक्त से मिला था.

इन मुलाकातों के बाद ही चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई…

चुनाव के परिणाम पर बोले CEC …

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत और पारदर्शी है. यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है.

पोस्ट पोल हिंसा पर कही यह बात

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि MCC के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी.

जयराम रमेश के आरोप का दिया जवाब

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है?…क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे…यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं…

दो सीख भी बताईं…

चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस चुनाव से हमें दो सीख मिलीं. उन्होंने कहा कि हमे चुनावों से सबसे बड़ी सीख यह मिली है कि मतदान प्रक्रिया गर्मियों से पहले पूरी हो जानी चाहिए और दूसरी- चुनाव आयोग गलत मतदाता सूची और मतदान के आंकड़ों के बारे में झूठी कहानियों को समझने में विफल रहा. इससे लड़ने के लिए और तैयारी करनी होगी.

टी-20 विश्वकप: सुपर ओवर में नामीबिया ने मारी बाजी, ओमान से मैच टाई

642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड

सीईसी राजीव कुमार ने यह भी कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है. उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक और सतर्कतापूर्वक किए गए काम की वजह से हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किए. हमने 2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More