हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, पांच प्रतिशत तक टोल टैक्स में वृद्धि
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आम आदमी को मंहगाई का एक बड़ा झटका लगा है. देश में 2 जून की मध्य रात्रि से हाईवे पर सफर करने वाले चालकों की अब जेब ढीली होनी शुरू हो गयी है. NHAI ने बस, कार और ट्रक के लिए तीन से पांच फीसद तक टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की है.
हर साल टैक्स बढ़ने वाली प्रक्रिया…
NHAI के अधिकारीयों ने कहा कि टोल टैक्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी हर साल होने वाली एक सामान्यट प्रक्रिया है. विभाग ने बताया कि देश में अचार संहिता लागू होने के चलते चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि अभी टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी न की जाए. इसी के बाद NHAI ने पूरे देश में टोल टैक्स के बढ़ाने के फैसले को रोक दिया था.
चुनाव के चलते टला फैसला…
NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि 2 जून की रात्रि 12 बजे के बाद से पूरे देश में नये टैक्स की दरें लागू कर दी गयी हैं. यह कीमतें देश के करीब 1100 टोल प्लाजा पर लागू होने के साथ इनमें 3 से 5 फ़ीसदी तक बढ़ोत्तरी की जा चुकी है.
भाजपा ने जाति से जाति को लड़ाया – अखिलेश
चर्चा का विषय बना …
बता दें कि टोल टैक्स की बढ़ती दरें हमेशा चर्चा का विषय रही हैं और इस मुद्दे को सियासी दल भी बड़े मुखर के साथ उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में सड़क परियोजना के लिए टोल की दरों में बढ़ोत्तरी करना बेहद जरूरी है. वहीँ, विपक्षी दल हमेशा बढ़ते टोल टैक्स की कीमतों को लेकर गरीब जनता के लिए आवाज उठाते रहे हैं और इनकी आलोचना करते रहे हैं.