एग्जिट पोल के बाद एक्टिव मोड में पीएम मोदी, करेंगे सात बैठकें
देश में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के बाद पीएम मोदी एक बार फिर एक्टिव मोड़ में आ गए है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आज (2 जून) को लगभग 7 बैठकें करेंगे, जिसमें विभिन्न और महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे. सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि वह लगभग 7 मीटिंग करेंगे, जिसमें हीटवेव से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा होगी.
400 का आंकड़ा पार करेगी NDA ?..
गौरतलब है कि पीएम मोदी पहले ही यह कह चुके हैं कि उनके सरकार के तीसरे कार्यकाल में बड़े कठिन और ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे. वहीं, कल अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में भाजपा को बड़ी जीत दिखाई गई है और इतना ही नहीं इस बार NDA को बहुमत में 150 से अधिक सीटें भी मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं तीन मीडिया समूहों ने तो 400 पार का भी आंकड़ा दिखाया है.
100 दिन के एजेंडे पर स्पेशल सेशन…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 दिन के एजेंडे पर भी चर्चा करेंगे. इसको लेकर पीएम सभी स्टेकहोल्डर के साथ स्पेशल सेशन में न केवल चर्चा करेंगे, बल्कि इस दिशा में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. बता दें कि सत्ता में वापसी के बाद सरकार पहले 100 दिन के कार्यकाल में किन मुद्दों पर फोकस करेगी, इसकी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पीएम मोदी इस पर खुद ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन करेंगे. इसमें विभिन्न विभागों के आलाधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही हीट वेव कंडीशन और इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा करेंगे. पीएम मोदी विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर मनाए जाने वाले समारोहों की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे.
रेल हादसाः श्री फतेहगढ़ साहिब में दो मालगाड़ियां टकराईं, चपेट में आई पैसेंजर ट्रेन
साइक्लोन और हीटवेव पर समीक्षा बैठक…
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों रेमल साइक्लोन के चलते पश्चिम बंगाल और खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में हुई तबाही को लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे. इस साइक्लोन से कई लोगों की मौत हुई है, जबकि पूर्वोत्तर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.