फिर से दोहराया जाएगा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, इस बार शिकार होंगे सलमान खान?
सलमान खान की हत्या को लेकर जानें क्या है गैंगस्टर बिश्नोई प्लान ?
अभी तक तो सलमान खान को सिर्फ जान से मारने धमकियां ही मिलती थी, लेकिन अब तो उनपर जानलेवा हमले भी हो रहे हैं. हाल ही में सलमान खान के घर पर फायरिंग करके उन्हें शिकार बनाने का प्रयास किया गया था. हालांकि, उस समय सलमान अपने घर में नही थे, लेकिन इस हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है और अब सलमान खान की सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया गया है. जांच एजेंसियां इस मामले में लगातार पड़ताल कर रही है, ऐसे में जांच एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है, अब यह बात सामने आ रही है कि बिश्नोई गैंग सलमान खान की हत्या की साजिश कर रहा है. ऐसे में क्या है बिश्नोई गैंग का पूरा प्लान आइए जानते हैं…
मूसेवाला हत्याकांड की तरह सलमान खान की कार पर होना था हमला
जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि, लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी मिलकर सलमान खान की हत्या की साजिश कर रहे हैं. वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिश्नोई गैग सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह ही मारने का मास्टरप्लान बना रहा है. ऐसे में जिस तरह से सिद्धू मूसेवाला की कार के सामने आकर उनपर गोलियों की बौछार की गयी थी, इस प्रकार सलमान की कार पर गोलियों से हमला किए जाने का प्लान था. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि,पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने की साजिश लॉरेंस बिश्नोई और उसके समूह ने की थी.
पाकिस्तान से खरीदे गए थे हथियार
इस खतरनाक योजना को अंजाम देने के लिए बिश्नोई ने पाकिस्तान से भी हथियार खरीदे थे. उसने सुपरस्टार की कार पर हमला करने की साजिश की थी. साथ ही, अगर वह ऐसा नहीं कर पाता तो ये लोग एक्टर के खेत में घुसकर उन्हें मारने की भी तैयारी कर रहे थे. 14 अप्रैल को एक्टर के घर पर हुए फायरिंग मामले में पता चला कि गैंगस्टर्स ने एम-16, एके-47 और एके-92 जैसे घातक हथियार पाकिस्तान से लाए थे
Also Read: आज Cinema Lovers Day पर 99 में किसी भी थियेटर में देखे फिल्म, ऐसे करें बुकिंग
हत्या की साजिश में 60 से 70 लोग थे शामिल
आपको बता दें कि, अब तक 17 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह भी कहा जा रहा है कि, 60 से 70 लोग एक्टर पर निगरानी रख रहे थे, इन लोगों में कुछ लोग नाबालिग भी बताए जा रहे हैं. गैंगस्टर ने इन नाबालिगों और युवाओं को उन पर हमला करने और फिर श्रीलंका भेजने की योजना बनाई थी. इस मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.