Election 2024 7th Phase Voting: 57 सीटों पर 9 बजे तक 11.31 फीसदी वोटिंग, यूपी की 13 सीटों पर 12.94 % हुआ मतदान..
Election 2024 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज यानी 1 जून को किया जा रहा है. इस दौरान 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर सुबह से ही वोट पड़ रहे हैं. जिसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी भी शामिल है, जहां से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं. इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वही सातवें चरण में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. साथ ही बता दें कि, सुबह नौ बजे तक के 57 सीटों पर कुल 11.31 फीसदी मतदान किया गया है.
देश में 57 सीटों पर देखें कितना प्रतिशत हुआ मतदान
राज्य 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
बिहार – 10.58
चडीगढ़ – 11.64
हिमाचल – 14.38
झारखंड – 12.15
ओडिशा – 7.69
पंजाब – 9.64
उत्तर प्रदेश – 12.94
पश्चिम बंगाल – 12.63
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 13 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इसमें महत्वपूर्ण सीटें जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गृहनगर गोरखपुर शामिल हैं. वही राज्य के 13 लोकसभा सीटों के अलावा सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे, इसके साथ ही आपको बता दें कि, सुबह नौ बजे तक यूपी की 13 सीटों पर 12.94 प्रतिशत मतदान किया गया है .
देखें यूपी की 13 सीटों का 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
महराजगंज – 14.44 प्रतिशत
गोरखपुर – 12.99 प्रतिशत
कुशीनगर – 13.50 प्रतिशत
देवरिया – 13.74 प्रतिशत
बांसगांव – 10.37 प्रतिशत
घोसी – 10.32 प्रतिशत
सलेमपुर – 13.39 प्रतिशत
बलिया – 13.42 प्रतिशत
गाजीपुर – 13.32 प्रतिशत
चंदौली – 14.34 प्रतिशत
वाराणसी – 12.66 प्रतिशत
मिर्जापुर – 14.93 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज – 10.74 प्रतिशत
दुद्धी – 11.64 प्रतिशत