यूपी के इस शहर में श्रद्धालुओं के लिये तैयार किया जा रहा है वर्ल्ड क्लास स्लीपिंग पॉड

लोगों को 5 स्टार होटल जैसी मिलेगी सुविधाएं

0

प्रयागराज में जनवरी 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. वहीं इसको लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां शुरु हो गई हैं. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे भी अपनी तैयारी में जुटा है. महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर जहां प्रयागराज जंक्शन का करीब 900 करोड़ की लागत से रीडेवलपमेंट कराया जा रहा है, वहीं रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं भी मुहैया कराए जाने की तैयारी की जा रही है. इसी के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन पर कुछ समय पहले ही रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है. बता दें कि अब नार्थ सेंट्रल रेलवे यात्रियों को स्लीपिंग पॉड की सौगात देने जा रहा है.

Also Read : प्रदेश के एक लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक ही होगा मतदान

करीब 72 स्लीपिंग पॉड हुए तैयार

बता दें कि प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर सिविल लाइन साइड में स्लीपिंग पॉड बनाए जा रहे हैं. वहीं अब तक 72 स्लीपिंग पॉड लगभग बनकर तैयार भी हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार इसमें चार कैटेगरी के स्लीपिंग पॉड बनाए जा रहे हैं. सिंगल पैसेंजर के लिए 48 स्लीपिंग पॉड आरेंज कलर के बनाए जा रहे हैं, जबकि चार फैमिली स्लीपिंग पॉड यलो कलर के बनाए जा रहे हैं. फैमिली स्लीपिंग पॉड में अटैच टॉयलेट की भी सुविधा प्रदान की गई है.

महिलाओं के लिये अलग से बनाए गये हैं स्लीपिंग पॉड

इसके अलावा महिलाओं के लिये भी अलग से स्लीपिंग पॉड तैयार किया गया है. पिंक कलर में महिलाओं के लिए स्लीपिंग पॉड बनाया गया है जिनकी संख्या 10 है, जबकि ग्रीन कलर में कपल के लिए 10 स्लीपिंग पॉड बनाए गए हैं. उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह के अनुसार प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर कुल 140 स्लीपिंग पॉड बनाए जाने हैं. अगले चरण में वह भी बनकर तैयार हो जाएंगे. हालांकि अभी स्लीपिंग पॉड का टैरिफ तय नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही जून महीने से ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

कम खर्च में मिलेगी बेहतर सुविधा

पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक नार्थ सेंट्रल रेलवे में यह पहला स्लीपिंग पॉड बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने दावा किया कि यात्रियों के लिये यहां कम खर्च में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं स्टेशन के नजदीक होने से सुरक्षित माहौल और सहूलियत भी मिलेगी. आगे कहा कि जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों को भी इससे निश्चित तौर पर फायदा होगा.

इन सुविधाओं का रहेगा इंतजाम

प्रयागराज मंडल के पीआरओ के मुताबिक स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा के साथ ही वाईफाई की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही पूरा परिसर वातानुकूलित बनाया गया है. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. स्लीपिंग पॉड में ठहरने वाले यात्रियों को नाश्ते की भी सुविधा पेमेंट के आधार पर मिलेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More