Madhya Pradesh: इंदौर में डांस करते रिटायर्ड फौजी को आया अटैक, मौत…
इंदौर के एक योग कार्यक्रम में प्रस्तुति देते समय गिर गए थे रिटायर्ड फौजी
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक और साइलेंट अटैक का मामला सामने आया है. एक योग केंद्र पर मां तुझे सलाम देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति देते रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का निधन हो गया. कहा जा रहा है कि आज सुबह वह स्टेज पर उस समय गिर गए जब हाथ में तिरंगा लेकर अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे. जिस समय यह हादसा हुआ और वह गिरे तब वहां मौजूद लोग ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे लेकिन जब वह ज्यादा देर तक नहीं उठे तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि हर बार की तरह भी इस बार भी फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान के द्वारा निशुल्क योग शिविर आयोजित किया जा रहा था. इसी योग शिविर में स्टेज पर तिरंगा लेकर मां तुझे सलाम गाने पर छाबड़ा प्रस्तुति दे रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इस कार्यक्रम के आयोजक आर के जैन ने बताया कि 2008 में छाबड़ा की बाईपास सर्जरी हुई थी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
भर रखा था अंगदान का फॉर्म…
कहा जा रहा है कि जब छाबड़ा को अस्पताल में मृत घोषित किया गया तो उनके मोबाइल से पता चला कि उन्होंने अंगदान कर रखा है. इस पर परिवार को सूचना दी. जब उनके परिवार के लोग आये तो बातचीत के बाद उनके नेत्र दान कराया गया.
CPR से मिली राहत, अस्पताल में हुई मौत…
शिविर आयोजक ने बताया कि यह योग क्लास निःशुल्क 20 साल से चल रहा है. इस योगशाला में योगाचार्य आकर ट्रेनिंग देते है. उन्होंने बताया कि उनके योग मित्र संस्था के सहयोगी राकेश चौधरी के जरिये पहली बार संस्था में बलविंदर सिंह छाबड़ा आए थे. मुख्य रूप से यह लाफ्टर और वेट लॉस योग कराते हैं.
Also Read: न्यूज़ इंडिया चैनल का ब्यूरो चीफ रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार!
उन्होंने कहा कि बलविंदर ने बताया था कि वह सबसे पहले देशभक्ति गीत गायेंगे और डांस करेंगे. उसके बाद योग कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन प्रस्तुति के दो मिनट के बाद ही वह स्टेज में गिर गए जिसके बाद उन्हें CPR दिया गया और वह ठीक होकर बैठ गए लेकिन अस्पताल जाते वक्त उनका निधन हो गया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.