इंडिगो ने लिए अहम फैसला, अब ऐसे आरामदायक होगी महिलाओं को हवाई सफर…
महिलाओं को लेकर सरकारें लगातार नई – नई योजनाओं की शुरूआत करती हैं, ताकि उन्हे सुविधा और सुरक्षा के साथ बराबरी का अधिकार दे सके. इसी कड़ी में इंडिगो ने भी महिलाओं के लिए हवाई सफर को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिसके साथ ही अब महिलाएं इंडिगो की फ्लाइट में अपनी मनपसंद सीट को देख सकेगी . जिससे न सिर्फ उन्हें मन की सीट मिलेगी बल्कि उनकी सुरक्षा भी हो पाएंगी. अब आप कहेंगे कैसे, तो आइए बताते हैं…
दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गयी इस विशेष सेवा में महिला की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखा गया है. इस सेवा के चलते इंडिगो की फ्लाइट में सीट बुक करने वाली महिलाएं सीट बुकिंग के दौरान सीट वेब चेक कर पाएंगी कि, महिलाओं द्वारा कौन सी सीटें अब तक बुक की गयी है. इसके बाद यदि महिला सुरक्षा की दृष्टि से किसी महिला यात्री के साथ ही अपना हवाई सफर करना चाहती है तो, वह उसके बगल में अपनी सीट बुक कर सकेगी.
इस सुविधा को लेकर इंडिगो ने कही ये बात
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गयी विशेष सुविधा को लेकर अपना बयान जारी किया गया है. ”इसमें इंडिगो ने कहा है कि, यह सुविधा महिला यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए शुरू की गई है. इस तरह का फैसला लेने से पहले रिसर्च भी की गयी थी. जिसके बाद इस सुविधा की शुरूआत की गयी है. यह सुविधा सिर्फ उन्हीं महिला यात्रियों को मिलगी, जो वेब चेक-इन करेंगी. इसे विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए तैयार किया गया है. चाहे वह अकेले यात्रा कर रही हों या फिर उनकी फैमिली के साथ बुकिंग हो.”
Also Read: Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुनकरों एवं कारीगरों के सबसे बड़े एंबेसडर
इंडिगो को क्यों लेना पड़ा ये फैसला ?
इस सुविधा के चलते सीट बुक करते समय महिला सीट वेब चेकिंग कर सकती है, चेकिंग करते समय महिला को वे सीटें दिख जाएगी , जिन्हें महिला यात्रियों द्वारा बुक किया गया है. इस अहम फैसले को लेकर एयरलाइंस ने यह तर्क दिया है कि, महिला यात्री खास जब अकेली सफर कर रही हो तो, उन्हें सीट को लेकर काफी चिंता रहती है कि, आखिर में बगल में सही यात्री बैठा होगा की नहीं ? किसी गलत पुरूष के साथ तो सफर नहीं करना पड़ेगा ?
अकेले सफऱ के दौरान उनकी सुरक्षा को तो कोई खतरा नहीं होगा ? इस तरह के कई सारे सवाल महिलाओं को परेशान करते है. जिनकी वजह से कई बार तो, वे अकेली सफर ही नहीं करती है और गर करती भी है तो, इस डर के साथ करती है. ऐसे में इस सुविधा के साथ अब महिलाएं अपनी पसंद की सीट का चुनाव कर पाएंगी, साथ ही यदि वे महिला के साथ सफऱ करना चाहती है तो, उनके बगल में सीट बुक कर पाएंगी.