वाराणसी स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का वीडियो बनाकर इस नेता ने पूछा क्या यही है पीएम का विकास
बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार की देर रात वाराणसी पहुंचे. वह मंगलवार को वाराणसी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिये आये हैं. वहीं स्टेशन से बाहर निकलते वक्त उन्होंने स्टेशन के बाहर सो रहे लोगों का वीडियो शेयर कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र का यही विकास है. स्टेशन के बाहर लोग खुले जमीन पर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं.
Also Read : काशी में आज राहुल-अखिलेश भरेंगे हुंकार, जनसभा के लिए 30 हजार फीट में बन रहा पंडाल
बनारस अपने बेटे को बोल रहा है बाय-बाय
सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘मैं बनारस पहुंच गया हूं. स्टेशन के बाहर लोग जमीन पर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं. प्रधानमंत्री के क्षेत्र में यही विकास है. इस बार बनारस अपने बेटे के साथ है और खुलकर बाय बाय मोदी बोल रहा है.’ इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है.
राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव प्रचार के लिये मंगलवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी वाराणसी पहुंच रहे हैं. इसी जनसभा में शामिल होने के लिये पप्पू यादव भी आए हैं. पप्पू यादव समेत कई नेता एक दिन पहले सोमवार को ही बनारस पहुंच चुके हैं. वहीं इस रैली में 1 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है
पूर्णिया सीट से बतौर निर्दलीय हैं चुनावी मैदान पर
बता दें कि पप्पू यादव इस बार के लोकसभा के चुनाव में बिहार की पूर्णिया सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्यावशी के तौर पर लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इस सीट से उम्मीदवार नहीं बनाने का फैसला लिया था जिसके बाद वह काफी भावुक हो गये थे. अटकलें लग रही थी कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे. इसके बाद बतौर निर्दलीय उन्होंने पूर्णिया सीट से अपना नामांकन किया था.