नशामुक्त समाज : उपचुनाव के दौरान लोगों को जागरुक करने की सराहनीय पहल
समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हजारों योजनाएं चलाई जा रही हैं, सरकार करोड़ों रपुए खर्च कर रही है। लोगों को धूम्रपान से होने वाली बीमारियों और उनसे रोजाना मरने वालों के बारे में समाज में जागरुकता फैलाई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में इस बार हो रहे उपचुनाव में निर्वाचन आयोग ने भी लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है।
मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया
मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। दिल्ली की राज्य तंबाकू नियंत्रण शाखा की पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह निर्देश जारी किया है। मतदान केंद्रों पर लोगों को तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया जाएगा। मतदान की अनिवार्यता के साथ स्वस्थ समाज के प्रति लोगों को जागरूक करने की यह स्वाग्तयोग्य है। राज्य तंबाकू नियंत्रण शाखा के प्रभारी डॉ. एसके अरोड़ा ने कहा कि बवाना विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 379 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
करीब 3 लाख मतदाता करेंगे वोट
इन मतदान केंद्रों पर 2,94,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर लोगों को तंबाकू के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुसार सभी मतदान केंद्रों के पास तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बैनर लगाया जाएगा। मतदान केंद्रों के आसपास लोग बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, जर्दा का सेवन नहीं कर सकते। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है।
Also read : जानिए, यूपी में कब-कब हुए रेल हादसे, सबक लो प्रभु
स्वास्थ्य विभाग की टीमें रखेंगी नजर
स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें भी निरीक्षण करेंगी। इस का फायदा यह होगा कि एक साथ करीब तीन लाख लोगों को तंबाकू के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। सबसे लोकसभा चुनाव व दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया था। इस दौरान इसके प्रभाव को देखते हुए बाद में नगर निगमों के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था।
तंबाकू के सेवन से होती हैं यह बीमारियां
बवाना उपचुनाव में सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त घोषित मतदान केंद्रों के पास तंबाकू का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी। तंबाकू के सेवन से होती हैं यह बीमारियां तंबाकू के सेवन से कैंसर, टीबी, हार्ट अटैक, पक्षाघात, मधुमेह सहित कई तरह की बीमारियां होती हैं। देश में हर साल कैंसर से करीब 7.50 लाख लोगों की मौत होती है। 40 फीसद मरीज तंबाकू के सेवन के कारण कैंसर से पीड़ित होते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)