भीषण लू के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, राजस्थान में पारा 50 डिग्री
उत्तर- पश्चिम भारत में इस समय गर्मी नए कीर्तमान स्थापित कर रही है.कल यानि शनिवार को राजस्थान के कई हिस्सों, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, असम में भीषण लू चली.वहीं आज मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भीषण लू की स्थिति हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में पारा 50 डिग्री पहुंचा…
बता दें कि इस समय राजस्थान के फलौदी में तापमान 50 डिग्री पहुंच गया है. इससे पहले यहां मई 2016 में अघिकतम तापमान 51 डिग्री पहुंच गया था. राजस्थान में छठीं बार तापमान इस स्तर तक पहुंचा है. दूसरी तरफ बंगाल में उठाने वाले तूफ़ान रेमल को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मैदानी और पहाड़ी इलाको में लू का कहर…
बता दें कि मैदानी और पहाड़ी इलाकों में इस समय लू का कहर जारी है. राजस्थान,पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजारात में भीषण लू चल रही है. इतना ही नहीं विभाग के मुताबिक, आगामी 5 दिनों तक यहां भीषण लू चलने की संभावना है. इससे पहले भी कई बार राजस्थान में तापमान 50 डिग्री के ऊपर गया है.
IMD ने दर्ज किया अधिकतम तापमान…
बता दें कि IMD ने शनिवार को राज्य के फलौदी में तापमान 50 डिग्री दर्ज किया. इसके अलावा प्रदेश के कई जनपदों में भी तापमान करीब 50 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
गाजीपुर : योगी राज में दंगा और दंगाई भी बंद- नरेन्द्र मोदी
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया दिशा- निर्देश…
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को राज्य में लू से आम जनमानस और पशु- पक्षियों को राहत प्रदान करने के लिए दिशा- निर्देश दिए है. विभाग के मुताबिक, प्रदेश में जारी लू और उष्म क्षणित रात्रि का दौर आगामी तीन- चार दिनों तक रहने की संभावना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में तापमान सामान्य से दो से 5 डेगती तक ऊपर जा रहा है. इतना ही नहीं इस समय हिमांचल और जम्मू- कश्मीर में लू चल रही है.