Gold Silver Price: अचानक से धड़ाम हुए चांदी – सोने के दाम, गोल्ड 2270 और सिल्वर 3397 रुपये सस्ता
Gold Silver Price: सोना-चांदी की उछाल के बाद सर्राफा बाजार में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही आज यानी 24 मई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 874 रुपये सस्ता होकर 71952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. यह पिछले चार दिनों में 2270 रुपये सस्ता हुआ है. हालाँकि, चांदी आज 89697 रुपये प्रति किलो पर खुलकर 358 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई. चांदी पिछले तीन दिन में 3397 रुपये गिर गई है. बीते 22 मई को चांदी का औसत मूल्य 93094 रुपये प्रति किलो था, दूसरी तरफ 21 मई को सोना 74222 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर था.
आईबीजेए की नवीनतम दर के अनुसार, शुक्रवार को 23 कैरेट सोने का भाव 870 रुपये गिरकर 71664 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वही जीएसटी के साथ 23 कैरेट सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 73813 रुपये होगा. अन्य खर्चों के साथ यह लगभग 81195 रुपये होगा. 22 कैरेट सोने की कीमत, दूसरी ओर, 801 रुपये गिरकर 65908 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 22 कैरेट का मूल्य जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा के बाद 74673 रुपये हो गया है. 18 कैरेट सोना भी प्रति 10 ग्राम 656 रुपये सस्ता होकर 53964 रुपये पर आ गया है. 18 कैरेट सोने का जीएसटी, मुनाफा और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज मिलाकर 61141 रुपये है। 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम मूल्य जीएसटी सहित 74110 रुपये होगा.
Also Read: Byjus Crisis: बायजू को फिर बड़ा झटका, यूएस में भाई रिजू को पाया गया अवमानना का दोषी …
सोने – चांदी के दामों में गिरावट की वजह
1. भू-राजनीतिक तनाव घटता जा रहा है.
2. अमेरिकी ब्याज दर में कटौती 2 जून से टल सकती है.
3. रिस्क रिवार्ड रेशियो अयोग्य है.
4.फिजिकल डिमांड में रुकावट.
5. बाजार में खरीदा गया सोना या पुराना सोना
6. तकनीकी लाभ की बुकिंग.