Varanasi: दस रुपये बचाने के चक्कर में पेट में घुसा भाला, हालत गंभीर…
Varanasi: पार्क में दस रुपये शुल्क बचाने के लिए पार्क की बाउंड्री फांदते समय एक व्यक्ति के पेट में भाले की नोक घुस गई. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक कोतवाली के मैदागिन निवासी राजेश (40वर्ष) शुक्रवार की सुबह 9 बजे मैदागिन स्थित कम्पनी गार्डेन पार्क में जाने के लिए बाउंड्री फांद रहा था. इस बीच ऊंची बाउंड्री वाल में लगे लोहे का भाला नुमा राड उसके पेट में घुस गया.
लोगों के शोर माचाने पर आस पास के लोगों ने उसे नुकीले भाले से निकाल कर मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया. सूत्रों के मुताबिक पार्क में सुबह आठ बजे के बाद 10 रुपये शुल्क लगता है. उसे बचाने के लिए कुछ लोग पार्क की बांउड्री फांद कर जाने का प्रयास करते हैं. घायल भी संभवतः दस रुपये बचाने के चक्कर में घायल हो गया.
मरीज की मौत के बाद मंडलीय अस्पताल में किया हंगामा
मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती एक महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत होने पर परिजनों नें अस्पताल के वार्ड से लेकर आपात चिकित्सा कक्ष तक घंटों हंगामा किया. इससे अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों और उनके तीमारदारों में अफरा तफरी मची रही. जानकारी के मुताबिक रामनगर पड़ाव की रहने वाली मालती देवी (72) गुरुवार को गंभीर सीवियर एनेमिया से ग्रस्त थी. डाक्टर ने बुजुर्ग महिला को बीएचयू रेफर किया था.
लेकिन परिजनों के अनुरोध पर उसको मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा के पेइंग वार्ड नं 8 में रक्त चढ़ाने के लिए भर्ती किया गया. इस बीच देर रात उसकी हालत बिगडती देख कर डाक्टर ने मरीज को बीएचयू ले जाने के लिए रेफर कर दिया. मरीज को बीएचयू ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि तभी वृद्धा ने दम तोड दिया. उसकी मौत की जानकारी होते ही मरीज के परिजनों ने गलत इंजेक्शेन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शरू कर दिया जो रात से लेकर सुबह तक चला. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मरीजों के परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया.
दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, दो घायल, पांच घंटे यातायात ठप
रोहनिया के मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर शुक्रवार की भोर करीब चार दो ट्रकों में भीषण टक्ककर हो गई. हादसे में ड्राइवर तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये तथा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे फल की दुकान में ट्रक घुस गया.
ट्रक की चपेट में आने से सर्विस रोड पर खड़ी मोपेड बाइक दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के दौरान ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर तथा खलासी की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुचे हाईवे पेट्रोलिंग व क्रेन की मदद से मोहनसराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने दोनों को बाहर निकलवाया. हाईवे की एंबुलेंस से दोनों को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा. बगल में चाय की दुकान पर चाय पी रहे बढ़ईनी कला निवासी हरिशंकर गौड़ उर्फ मोछू बाल बाल बच गये लेकिन सर्विस रोड पर खड़ी मोपेड ट्रक के पहिए से दबकर हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
Also Read: Haryana: अंबाला में बड़ा हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत
हादसे के कारण मोहनसराय चौराहे पर वाराणसी से इलाहाबाद जाने वाली सर्विस रोड पर लगभग 5 घंटा आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध रहा. जानकारी के अनुसार मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे पर अखरी से राजातालाब की तरफ जा रहा सीमेंट लदा ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया. इस दौरान पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.