”एनिमल” को पछाड़ “लापता लेडीज” इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म…
निर्देशक किरण राव की फिल्म “लापता लेडीज” इस वर्ष की दूसरी बड़ी बॉलीवुड हिट बन गयी है. 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म में न तो बॉलीवुड का कोई बड़ा कलाकार था और न ही एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने बहुत पैसा खर्च किया था. फिल्म की कहानी ने ही छोटे बजट की इस फिल्म को थिएटर्स में हिट बना दी. नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद “लापता लेडीज” और भी अधिक लोकप्रिय हो गयी है, वही लोग इसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की इस फिल्म ने अब शानदार काम किया है. रणबीर कपूर की सुपर हिट फिल्म “एनिमल” के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई “लापता लेडीज” ने उसे पछाड़कर दूसरी सबसे बड़ी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.
”एनिमल” के साथ ”फाइटर” को भी मात दे सकती है ”लापता लेडी”
26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की कंट्रोवर्सियल ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया है कि, फिल्म को अभी तक ओटीटी पर 13.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. साथ ही किरण राव की ‘लापता लेडीज’ ने सिर्फ एक दिन में 13.8 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं, जो इसे 2024 में नेटफ्लिक्स पर देखी गई दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनाती है.
13 मई से 19 मई तक चलने वाले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर ‘लापता लेडीज’ को 2.6 मिलियन व्यूज मिले है, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते पांचवीं सबसे ज्यादा देखी गई गैर-इंग्लिश फिल्म रही है. इस फिल्म ने 17 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ अभी तक नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म रही थी. इसके बाद अजय देवगन की ‘शैतान’ भी तेजी से व्यूज बटोरे थे, 17 दिन में नेटफ्लिक्स पर 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वही नेटफ्लिक्स पर ‘लापता लेडीज’ की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर ‘फाइटर’ को भी पीछे छोड़ सकती है.
Also Read: बिग बॉस से बाहर हुए सलमान खान ! अब रितेश देशमुख होगें नए होस्ट …..
वांगा और किरण में हुआ था इस बात को लेकर विवाद
फरवरी में ‘एनिमल’ फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने किरण को उनके पिछले बयान पर टारगेट किया था. किरण ने पिछले साल एक कार्यक्रम में वांगा की पिछली फिल्म कबीर सिंह की चर्चा की थी. जिसमें वांगा ने कहा कि, ‘उन्हें पहले आमिर से पूछना चाहिए कि वो अपनी पुरानी फिल्म ‘इश्क’ में क्या कर रहे थे’. किरण ने इसके जवाब में आमिर को बचाया और कहा कि, ”वांगा को अगर आमिर से समस्या है तो सीधा उनसे ही बात कर लें.” वांगा को लेकर किरण का ये जवाब काफी चर्चा में था.
किरण ने बाद में कनेक्ट एफएम कनाडा से बात करते हुए हंसते हुए कहा कि वांगा के साथ उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की चर्चा बढ़ी है. उन्होंने बताया, ‘मुझे लगा कि मुझे जवाब देना चाहिए. मैंने जवाब दिया तो वो सबके सामने है. मुझे उम्मीद है कि अगर लोगों ने वो देखा होगा तो वो जान गए होंगे कि मैं कौन हूं और 1 मार्च को ही मेरी फिल्म आ चुकी है.’