IPL 2024 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला आज, किसे मिलेगा एलिमिनेटर -2 का टिकट…
दो रॉयल्स में कड़ी चुनौती
IPL 2024: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ipl 2024 का पहला एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. एक बार फिर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. आज का मुकाबला जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर-2 का टिकट पक्का करेगी.
RR को RCB से चुनौती आसान नहीं…
बता दें कि आज के मुकाबले में राजस्थान को RCB से पार पाना आसान नहीं होगा क्योंकि RCB लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई है. वहीँ, इस समय RCB टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है जिसके चलते लगातार 6 मुकाबले जीतकर इस मुकाम तक पहुंची है.
RR ने लगातार 4 मैच गंवाए…
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार 4 मैच गंवाए हैं. 1 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स में से जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी वो दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी.
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत पिछले कुछ मुकाबले के प्रदर्शन के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भारी दिखाई पड़ रहा है. प्लेऑफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम वापसी कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे. ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है.
विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस अच्छे फॉर्म में
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की बात करें तो आरसीबी टीम की सबसे बड़ी ताकत टीम की बल्लेबाजी रही है. विराट कोहली के अलावा कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार ने भी बल्ले से अपना दमखम दिखाया है.
RCB की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेंंइग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.
मुलायम की बहू भाजपा के लिए आजमगढ़ में करेंगी रोड शो
RR की संभावित प्लेंइग-XI
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेंइग XI: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल