भगवान भी गर्मी से नहीं रहे अछूते, मंदिरों में लगे कूलर-एसी
वाराणसी में गर्मी अपने चरम पर है. जनपद में पारा 44 डिग्री के ऊपर पहुँच गया है. विभाग के मुताबिक अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. इसको लेकर अब काशी के मंदिरों में एसी और कूलर लगाए गए हैं ताकि भगवन को गर्मी न लगे और उनको गर्मी के चलते सूती कपडे पहनाए गए हैं.
कहा जा रहा है कि इन दिनों भगवान भास्कर कहर बरपा रहे हैं. प्रचंड गर्मी के चलते इंसान के साथ- साथ भगवान भी परेशान हैं. इस समय काशी के मंदिरों में इसकी तस्वीर भी देखने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि गर्मी में भगवान को बचाने के लिए ऐसे इंतजाम किए गए हैं. जबकि कई जगह कूलर की सहायता से भगवान को गर्मी से राहत पहुंचाई जा रही है.
भगवान को लगाया गया AC …
बता दें कि वाराणसी के सुप्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर में भगवान गणेश को गर्मी न लगे इसके लिए मंदिर की तरफ से AC लगाया गया है. भगवान को प्रचंड गर्मी से बचाने के लिए उनके गर्भगृह में AC लगवाया गया है. इतना ही नहीं काशी के कई अन्य मंदिर भी है जहाँ इस तरह की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं गर्मी में भगवान के लिए हल्केह कपडे भी बनाये गए हैं, जिससे उनको अधिक गर्मी न लगे.
भगवान के ड्रेस कोड में भी बदलाव…
कहा जा रहा है कि गमी के चलते भगवान के ड्रेस कोड में भी बदलाव किया गया है. भगवान को अब खादी के कपडे पहनाए गए हैं. मंदिर के पुजारी रामचंद्र तिवारी ने बताया कि वाराणसी में लोग इस समय गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में हम भक्तों का श्रध्दा भाव है कि जिस तरह हम मनुष्यों को गर्मी सता रही है.वैसे ही हमारे आराध्य भी गर्मी से बेहाल हैं.
पहली स्वदेशी क्रूज काशी में गंगा की लहरों के बीच चलने को तैयार
शीतल पेय पदार्थ का भोग…
मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान को गर्मी के राहत दिलाने के लिए AC और कूलर की व्यवस्था की गई है. साथ ही भगवान को भोग में शीतल पेय पदार्थ चढ़ाया जा रहा है जिससे उनको भी इस प्रचंड गर्मी से राहत मिल सके.