नाना पटोले का विवादित बयान, कहा- सीता को चुराने भगवा कपड़े में आया था रावण…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नाना पटोले ने इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया है, जिस पर सियासी संग्राम मचा हुआ है. पटोले ने कहा कि मनमोहन सरकार अन्न सुरक्षा कानून लाई थी और उसी के तहत मोदी सरकार देश की गरीब जनता को मुफ्त राशन दे रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि- सीएम योगी अपने आप को संत बताते हैं और भगवा कपड़े पहनते हैं. सीताजी को जब रावण चुराने आया था तब वह भी भगवा कपड़ा पहन कर आया था. भगवा पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना गलत है.
योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना…
बता दें कि, चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा-पूरे देश में ’फिर एक बार मोदी सरकार’ और ’अबकी बार 400 पार’ के नारे गूंज रहे हैं. कांग्रेस के कारनामों के कारण देश की जनता ने उसे इस हाल में भी नहीं छोड़ा है कि वह 400 सीटों पर चुनाव लड़ सके. देश ही नहीं दुनिया भी आश्वस्त है कि 4 जून को क्या परिणाम आने जा रहा है.
बीजेपी के कसीदे पढ़े …
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही हैं. सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब में जहां माफिया का बोलबाला दिखता है, वहीं, यूपी में हमने ऐसे तत्वों को उलटा टांग दिया है. आज उनकी कब्र पर कोई मर्सिया पढ़ने वाला भी नहीं है. आप और कांग्रेस का गठबंधन जनकल्याण के लिए नहीं, बल्कि लूट-खसोट के लिए बना है. हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से आए हैं और जगत जननी मां भगवती चंडी देवी और माता मनसा देवी के पावन दरबार को कोटि-कोटि नमन करते हैं.
वाराणसीः बड़े भाई की शादी से पहले छोटे भाई की हादसे में मौत, मचा कोहराम
चीन पर क्यों नही बोलते सीएम योगी…
पटोले ने कहा कि आज चीन ने जिस तरह से देश की सीमाओं का अतिक्रमण करके रखा है, उसके बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं बोलते? जब भारत के ऊपर उसका दुश्मन देश कब्जा करने की कोशिशों में लगा हुआ है, ऐसे में योगी आदित्यनाथ क्यों आवाज नहीं उठाते हैं. अपने देश पर दूसरा देश कब्जा कर रहा है और वो पीओके की बात कह रहे हैं. जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए योगी आदित्यनाथ ऐसे बयान देते रहते हैं.