छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत
मजदरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, कई जख्मी
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई जिसमें दबने से इतने लोग जान से हाथ धो बैठे. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर किसी तरह पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया.
हद से ज्यादा लोग थे सवार…
पुलिस ने बताया कि यह हादसा कवर्धा जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र के बहापानी गांव में हुआ. पुलिस के मुताबिक, सभी मजदूर जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर पिकअप से वापस लौट रहे थे. पिकअप में करीब 40 मजदूर सवार थे. इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर पिकअप 20 फिट गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे यह बड़ा हादसा हुआ.
हादसे के बाद जंगल में मची चीख- पुकार…
कहा जा रहा है कि हादसे के बाद जंगल में चीख- पुकार मच गई. जिसके बाद आस- पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
कवर्धा जा रहे गृहमंत्री…
कहा जा रहा है कि हादसे की जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा जा रहे हैं. वह हादसे में घायल लोगों से मुलाकात भी करेंगें. इतना ही नहीं विजय शर्मा कवर्धा से विद्यायक भी हैं. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतकों में 14 महिलाएं और चार पुरुष हैं, जबकि चार लोग घायल हैं. इन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
औरैया के पत्रकार मुनीश त्रिपाठी की किताब “द लाइन व्हिच डिवाइडेड भारत” हुई प्रकाशित
CM विष्णुदेव साय ने हादसे पर जताया दुख…
वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘X’ पर ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि, “जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.