भारत की दीप्ति जीवनजी ने रचा इतिहास, पैरा विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड…

0

भारत की दीप्ती  जीवनजी ने जापान के कोबे में आज महिला विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया. दीप्ती जीवनजी ने टी-20 रेस में 400 मीटर की दौड़ 55.07 सेकेंड में पूरी की. दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पेरिस में हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था. यह पहला मौका है जब भारत की तरफ से किसी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप ट्रैक में गोल्ड मैडल जीता है.

दीप्ति ने तोडा ब्रियाना क्लार्क का रिकॉर्ड…

बता दें कि दीप्ति जीवनजी ने अमेरिका की ब्रियाना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दीप्ति ने ब्रियाना का 55.12 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा है. ब्रियाना ने यह रिकॉर्ड पेरिस में बनाया था. जबकि तुर्की की एसिल ओंडेर 55.19 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं इक्वामडोर की एगुलो तीसरे स्थान पर रहीं थी.

दीप्ति ने एशियाई पैरा गेम्स में जीता था गोल्ड…

बता दें कि दीप्ति ने साल 2023 में एशियन पैरा गेम्स में महिलाओं की 400 मीटर टी-20 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. तब उन्होंने थाईलैंड की औरावन कैसिंग को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था. औरावन कैसिंग ने 59.00 सेकंड का अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन निकाला था लेकिन उसके बाद भी उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

पुरुषों में योगेश कथुनिया ने जीता था रजत पदक…

बता दें कि वहीँ योगेश कथुनिया ने पुरुषों की F 56 वर्ग चक्का फेंक में रजक पदक जीता था. F 56 श्रेणी उन खिलाडियों की लिए है जो मैदानी स्पर्धाओं में बैठकर प्रतिस्पर्धा करते हैं. इन वर्ग में वो लोग शामिल होते हैं जिनमे अंग विच्छेदन की साथ रिड की हड्डी और उससे सम्बंधित समस्याएं होती हैं.

भारत ने रचा इतिहास ! बना विश्व का सबसे बड़ा फोन निर्माता देश…

भारत ने अब तक जीते 4 पदक…

गौरतलब है कि अब तक भारत इस स्पर्धा में चार पदक जीत चुका है. इससे पहले भारत की तरफ से पैरा एथलेटिक विश्व चैंपियनशिप में प्रीती पल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक जीता था. अब तक भारत एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य की साथ कुल चार पदक जीत चुका है. वहीँ, भारत ने पिछले बार इस स्पर्धा में तीन स्वर्ण, चार रजत समेत कुल 10 पदक जीते थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More