यूपी की लोकसभा सीटों पर मतदान कल, पोलिंग पार्टिया रवाना
भीषण गर्मी को देखते हुए मतदानकर्मियों को दिया गया विशेष मेडिकल किट
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को पांचवें चरण के मतदान होंगे. उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा. इसके लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. इतना ही नहीं प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते प्रत्येक मतदान कर्मी को विशेष मेडिकल किट दिया गया है. साथ ही मतदान स्थलों में भी गर्मी से बचाव के सभी इंतजाम की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दी गई है.
प्रदेश की इन सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि सोमवार को प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. पांचवें चरण में प्रदेश की जिन सीटों पर मतदान होना है उसमे मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा शामिल है.
कई दिग्गजों की किस्मत दांव परं…
बता दें कि पांचवें चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है. इस चरण में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
लखनऊ के बूथों पर मिलेगा छांछ और ठंडा पानी
बता दें कि सोमवार को लखनऊ में भी पांचवें चरण का मतदान है. बूथों को तैयार किया जा चुका है. इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पोलिंग सेंटर पर ठंडा पानी, शर्बत और माथा की व्यवस्था की जा रही है. मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए 3500 ऑटो रिक्शा लगाए जाएंगे.
Entertainment : फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘गुल्लक‘ का ट्रेलर जारी
तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ रहे राजनाथ सिंह
बता दें कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है. इससे पहले इस सीट पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी प्रतिनिधित्व करते थे. इस बार इनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा से है. इससे पहले राजनाथ सिंह 2014 और 2019 में यहाँ से सांसद चुने जा चुके है.