IPL 2024: रोमांचक होता जा रहा है मुकाबला, RCB ने बना ली प्लेऑफ में जगह

RCB की जीत के बाद कार्तिक का बड़ा खुलासा

0

IPL 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में आ गया है. जैसे -जैसे IPL अंतिम पड़ाव की ओर जा रहा है वैसे- वैसे रोमांचक होता जा रहा है. शनिवार को आईपीएल में खेले गए मुकाबले में RCB ने रोमांचक मैच में CSK को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है. बता दें कि आईपीएल में लगातार 6 हार के बाद रकब ने दमदार वापसी की है. प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए RCB को 18 रन से जीत जरूरी थी, लेकिन उसने चसक को 27 रन से हरा दिया.वहीं जीत के बाद कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है.

धोनी के छक्के से जीती RCB …

CSK पर RCB की जीत पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि- इस मैच के सबसे अच्छी बात थी महेंद्र सिंह धोनी का छक्का. उन्होंने ने कहा कि धोनी के छक्के के बाद गेंद मैदान के बाहर चली गई और टीम को नई गेंद मिल गई, जिससे हमको गेंदबाजी में आराम हुआ और यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की.

दयाल का कमाल…

बता दें कि IPL 2024 के प्लेऑफ में जाने के लिए CSK को 17 रन की जरूरत थी, लेकिन RCB के कप्तान ने अपने भरोसे गेंदबाज यश दयाल को गेंद सौंपी और उनकी पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर का छक्का मारा और दूसरी गेंद में आउट हो गए. इसके बाद यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज एक रन दिया और रकब को जीत हासिल हो गई. रकब ने तय मानक के तहत जीत हासिल की और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.

देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी की चपेट में, अलर्ट जारी

कोहली और कप्तान की तेज शुरुआत…

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को तेज शुरुआत मिली. विराट कोहली और कप्तान फक डुप्लेसिस ने ताबाबतोड़ बल्लेबाजी की. टीम में शीर्ष क्रम में कप्तान की ताबाबतोड़ 54 और कोहली की 47 रनों के बाद मध्य क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वही, RCB के गेंदबाजों ने CSK को 20 ओवर में महज 191 के रन पर रोक दिया और लगातार IPL में 6 जीत हासिल कर पाल्योंफ में जगह बनाई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More