बनारस में बगैर सूचना जबर्दस्त बिजली कटौती, जनता परेशान
बिजली विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के शहर के विभिन्न इलाकों में 5-6 घंटे तक की कटौती कर रहा है. शुक्रवार को सिगरा, साकेतनगर, नगवां, गिलट बाजार, पत्रकारपुरम कालोनी समेत शहर के विभिन्न इलाकों में जबर्दस्त बिजली कटौती की गई. वहीं नगवां उपकेंद्र से संबंधित कृष्णा नगर में दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक साढ़े चार घंटे बिजली कटौती की गई. ऐसे में नगरवासियों का हाल बेहाल है. यह कटौती तब हो रही है जब लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और एक जून को इस क्षेत्र में मतदान होना है. नेता जनता को बेहतर सुविधाएं देने के वायदे और दावे कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बिजली की इस समस्या से परेशान लोगों की खिझलाहट बढ़ती जा रही है. उनका कहना है कि जब पीएम के संसदीय क्षेत्र का यह हाल है तो अन्य जिलों की क्या स्थिति होगी.
Also Read : वाराणसी में अजय राय ने मोदी के नामांकन पर खड़े किए सवाल
तार बदलने के लिये किया गया था शटडाउन
एसडीओ सुनील सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर में जर्जर और पुराने तार बदलने के लिए शट डाउन लिया गया था. विभागीय कटौती के चलते उमस से भरी गर्मी में शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है. साकेत नगर निवासी किशन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात में 2-3 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. बता दें कि बनारस के दर्जनों ऐसे इलाके हैं जहां पर बिजली 7 से 8 घंटे कट रही है. तो वहीं घोषित बिजली कटौती भी हो रही है. भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति न होने से लोगों में खासा गुस्सा है.
जंगमबाड़ी में ट्रांसफार्मर में लगी आग, बत्ती गुल
वाराणसी के जंगमवाड़ी में ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की देर रात आग लग गई. इसके चलते एक घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया. वहीं बिजली विभाग ने 2 घंटे में मरम्मत का कार्य को पूरा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में यह दूसरी बार है जब ट्रांसफार्मर में आग लगी है. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को बदलने के बजाए ट्रांसफार्मर की केवल मरम्मत कर खानापूर्ति कर चले जाते हैं.
ऐसा ही मामला सिगरा क्षेत्र में भी देखने को मिला कल यानि शुक्रवार को रात 8 बजे सिगरा थाना के माधोपुर इलाके में ट्रांसफार्मर खराब हो गया. क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग की टीम को सूचना दी. रात करीब 2 बजे नए ट्रांसफार्मर को लाया गया, परंतु वह ट्रांसफार्मर भी जल गया.
भीषण गर्मी में अधिक लोड के चलते हो रही समस्याएं
वहीं बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि गर्मी में शहर के सभी इलाकों में एसी कूलर के ज्यादा प्रयोग के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है. इसके चलते शहर के विभिन्न ट्रांसफार्मर, पुराने तार एवं अन्य उपकरण लोड नहीं ले पा रहे हैं. इसके कारण ऐसी घटनाएं में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
आज 8 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
विद्युत वितरण मंडल प्रथम से संबंधित 33 केवीए डीपीएच मंडुवाडीह उपकेंद्र से 8-8 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग के कर्मचारी अशोक कुमार के मुताबिक डीपीएच मंडुवाडीह उपकेंद्र पर वीसीबी पैनल लगाया जाएगा. इसके लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा. इस दौरान शहर के कैंट, बस स्टैंड, इंग्लिसिया लाइन, विजयनगर, पंचवटी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.