रायबरेली मेरा परिवार, अपना बेटा आपको सौंप रही हूं-सोनिया गांधी

अमेठी में राहुल और अखिलश यादव ने जनसभा को किया संबोधित, रायबरेली पहुंची सोनिया गांधी

0

उत्तर प्रदेश की सबसे हाट शीट अमेठी और रायबरेली में शुकवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने जनसभाओं में गर्जना की. मतदाताओं को अपने भावनात्मक रिश्तों से जोड़ा. अमेठी में राहुल और अखिलश यादव ने जनसभा को संबोधित किया तो वहीं, रायबरेली पहुंची सोनिया गांधी ने कहा कि- मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना. सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल आपको निराश नहीं करेंगें. इस दौरान मंच पर राहुल, प्रियंका और अखिलश यादव मौजूद थे.

रायबरेली और अमेठी से जुड़ी हैं हमारी कोमल यादें

जनसभा मेें सोनिया गांधी ने कहा कि 20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का मौका मिला है. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी मेरा घर है. यहां से न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी है.

राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के साथ की रैली

बता दें. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त रैली की. इस दौरान सोनिया गांधी ने मंच से लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. बता दें सोनिया गांधी इससे पहले रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब वो राज्यसभा सांसद हैं. अब इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

सोनिया गांधी की भावुक अपील…

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि हमारे परिवार की जड़ें यहां की मिट्टी से जुड़ी हुई हैं. गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन से शुरू हुआ था. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक विशेष स्थान था. मैंने उन्हें बहुत करीब से काम करते देखा है. मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी है, जो इंदिरा जी और रायबरेली के लोगों ने मुझे दी थी. कमजोरों की रक्षा करो, न्याय के खिलाफ लड़ो, पवित्र बनो. सोनिया ने लोगों से कहा कि आपके प्यार ने मुझे कभी अकेला महसूस नहीं कराया. मेरे पास जो कुछ भी है वह आपका है. मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं. आपको राहुल को उसी तरह स्वीकार करना होगा, जैसे आपने मुझे स्वीकार किया. राहुल आपको निराश नहीं करेंगे.

राहुल ने किया ट्वीट ….

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर ट्वीट किया – यह पल मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला था. मां ने रायबरेली की 100 वर्षों की सेवा की परंपरा का ध्वज आज मुझे सौंप दिया.
मैं गर्व के साथ यह ज़िम्मेदारी स्वीकार करता हूं और वादा करता हूं कि मां के कहे एक-एक शब्द का मान रखूंगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More