पीएम मोदी ने किया नारीशक्ति का अपमान- अजय राय
सम्मान करते तो बीएचयू में पढ़ रही बिटियां के गुनहगारों के घर पर बुलडोजर चलवाते
मां गंगा के तथाकथित बेटे ने गंगा सप्तमी पर न स्नान किया और न ही आचमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने करारा हमला बोला. कहा कि उन्होंने कभी भी नारीशक्ति का सम्मान नहीं किया. वे झूठ बोलने वाले इंसान हैं. यदि उनके अंदर जरा भी नारीशक्ति के प्रति सम्मान होता तो बीएचयू में पढ़ने वाली बिटिया के गुनहगारों को सजा मिलती. उन तीन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. क्योंकि आरोपित उन्हीं की पार्टी के आईटी सेल के लोग थे. बिटियां की अस्मत लूट गई और गुनहगारों को कड़ी सजा भी नहीं मिली.
अजय राय ने कहा कि आधी आबादी के प्रति उनका लगाव होता तो वे उनके बेहतर जीवन के लिए सोचते. निश्चित रूप से अपने चार प्रस्तावों में दो नहीं तो कम से कम एक महिला को जरूर रखते.
जनता मां गंगा के असली बेटे को मतदान करेगी
महिला सम्मेलन का आयोजन चुनावी है. यह सिर्फ वोट की राजनीति को साधने के लिए आयोजित की जा रही है. जर्नलिस्ट कैफे डॉट कॉम के रिपोर्टर से विशेष बातचीत में अजय राय ने कहा कि इस चुनाव में पीएम मोदी को हार का सामना करना होगा. जनता ने मन बना लिया है. कहा कि काशी की जनता मां गंगा के असली बेटे को मतदान करेगी और उन्हें गुजरात भेज देगी. कहा कि वे दिखावटी व बनावटी गंगा पुत्र हैं. उन्हें गंगा से लगाव नहीं है. यदि मां गंगा के प्रति उनका अगाध प्रेम होता तो वे गंगा सप्तमी पर्व पर जरूर स्नान करते और आचमन कर मां गंगा की आरती उतारते. उनके लिए स्नान व गंगा जल का आचमन तो दूर की बात है उन्होंने मां गंगा के जल को स्पर्श भी नहीं किया. गंगा आरती उतारकर उन्होंने जनता को भ्रमित करने का कार्य किया है.
वाराणसी: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 50 करोड की ठगी, 8 के खिलाफ एफआईआर
पीएम मोदी का मन जानता है जीत के दावे की हकीकत
पीएम मोदी की ओर से बार-बार जीत का दावे के सवाल पर अजय राय ने कहा कि जीत कितनी पक्कीे है यह उनका मन ही जानता है. इस बार जनता ने मन बना लिया है. उनको वापस गुजरात भेज देगी और काशी के लाल अजय राय को भारी मतों से विजयी बनाएगी. बता दें कि 21 मई को पीएम मोदी दोबारा काशी आ रहे हैं. इस बार संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेसलन में आधी आबादी के साथ संवाद का कार्यक्रम है. .