वाराणसी नगर निगम और तहसील में अटके प्रमाणपत्र, आमजन परेशान
वाराणसी नगर निगम और तहसील में अटके प्रमाणपत्र, आमजन परेशान
वाराणसी – जन्म या मृत्यु के एक साल बाद प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर लोगों को विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के ऐसे आवेदन स्वीकार करने की व्यवस्था फिर बदलने से एक माह में 450 से अधिक आवेदन लंबित हो गए हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के बीच बार-बार इन बदलावों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
निगम और तहसील के बीच झूल रही है जनता
नगर निगम के जोनल कार्यालयों और मुख्यालय में रोजाना कई लोग अपनी इन समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं. पेंशन, स्कूल-कॉलेज में दाखिले, बीमा, बैंकों से जुड़े कार्यों में जरूरी इन प्रमाण पत्रों के समय से न बनने से लोगों में नाराजगी भी है. नगर निगम में जब आवेदक प्रमाण पत्र लेने पहुंच रहे हैं तो उन्हें सदर तहसील भेजा रहा है.
Also Read: वाराणसी का ऐसा मंदिर जिसकी दीवारों पर लिखा है रामचरित मानस, जानें क्यों है खास ?
तहसील से नहीं मिल रहा स्पष्ट जवाब
सदर तहसील में स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है और जांच के लिए नगर निगम में दस्तावेज भेजने की बात कहकर टाला जा रहा है. करीब एक साल से जोनल कार्यालयों में ऐसे आवेदन लिये जा रहे थे लेकिन नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने प्रावधानों के तहत मजिस्ट्रेट से जांच के नियम का हवाला देकर 15 अप्रैल से तहसील में आवेदन की व्यवस्था शुरू कर दी. इस व्यवस्था में भी आवेदन की प्रामाणिकता जांचने का काम नगर निगम ही करता है लेकिन दो विभागों के बीच समन्वय नहीं होने से दिक्कत आमजन को हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम सदर व प्राधिकारी मजिस्ट्रेट सार्थक अग्रवाल ने कहा की नयी व्यवस्था समझने में कर्मचारियों को दिक्कत आ रही थी लेकिन अब तेजी से काम हो रहा है एक हफ्ते में सभी मामले निपट जाएंगे और आम जनता किसी प्रकार की मुश्किल नहीं होगी.इसी क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी आश्वासन दिया हैं कहां हैं की जो भी मामले कार्यलय में लंबित उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
Written By: Harsh Srivastava