इंडी गठबंधन वाले ताश के पत्ते की तरह लगे बिखरने – मोदी

0

यूपी: देश में 20 मई को पांचवे चरण के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव के बीच आज राजधानी लखनऊ के सटे जनपद बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, यह इंडी गठबंधन वाले ताश के पत्ते की तरह बिखरने लगे हैं. अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा के शहजादे ने अब नई बुआ की शरण ली है.

सपा शहजादे की नई बुआ बंगाल में…

पीएम मोदी ने कहा कि सपा के शहजादे की जो नई बुआ बंगाल में हैं अब तो उन्होंने कह दिया है कि वह INDIA गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी. इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि रायबरेली में तो कांग्रेस के नेता ने यह कह दिया कि आप एक नेता नहीं बल्कि इस बार प्रधानमंत्री चुन रहे हैं. यह सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया बस आसूं नहीं निकले. लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.

खिचड़ी को वोट देकर उसे बर्बाद न करें…

जनसभा में पीएम ने कहा कि आप लोग इस उटपटांग खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करेंगे क्या ? कोई व्यक्ति अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या ? INDIA गठबंधन वाला अगर सांसद बनता है तो उसकी पार्टी क्या काम देगी, उनका यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गाली दी, कैसी गाली दी, उससे मोदी परेशान होगा, बस यही काम होगा.

गाली नहीं काम वाले सांसद चाहिए…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता को काम करने और जनता का भला करने वाले सांसद चाहिए न कि गाली देने वाले. आपको क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास केवल एक ही विकल्प है कमल. अगर आपको विकास में गति चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है.

बुलडोजर चलाने की योगीजी से ट्रेनिंग लो

पीएम ने कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है. वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं. सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. उन्होंने कहा कि योगीजी से ट्रेनिंग लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना.

वाराणसी का ऐसा मंदिर जिसकी दीवारों पर लिखा है रामचरित मानस, जानें क्यों है खास ?

घुटने टेक चुकी है सपा- कांग्रेस…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है. जिस वोट बैंक के पीछे ये लोग भागते हैं, वो भी अब इनकी सच्चाई समझने लगे हैं. तीन तलाक कानून से खुश हमारी माताएं-बहनें भाजपा को लगातार आशीर्वाद दे रही हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More