Varanasi: प्रत्याशी के खिलाफ प्रस्तावक संग धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
Varanasi: वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिव कुमार के खिलाफ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके खिलाफ भेलूपुर थाने में धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह एफआईआर सोनारपुरा के रहने वाले रमेश कुमार की पत्नी मंजू देवी उर्फ संजू देवी के प्रार्थना पत्र के आधार पर की गई है. मंजू देवी उर्फ संजू देवी के अनुसार, उनका देवर महेश साहनी नाविक है. महेश को एक आदमी मुमुक्ष भवन के पास मिला, उसने खुद को गोरक्षा समिति का मालिक बताया. उसने महेश को गोरक्षा के लिए अपनी समिति में शामिल करने को कहा तो वह भी इसके लिए तैयार हो गया. इसके बाद उसने उनके आधार कार्ड की कापी समिति में सदस्य बनाने के लिए लेकर एक कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया.
धोखे से आधार कार्ड लेकर बना दिया प्रस्तावक
मंजू देवी उर्फ संजू देवी ने बताया कि उन्हें अपने देवर से जानकारी मिली कि कोई कोली शेट्टी शिवकुमार नामक आदमी ने अपने लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए उनका नाम प्रस्तावक के रूप में लिखा है. जबकि मैं उस आदमी को न तो जानती हूं, न प्रस्तावक के तौर पर अपने हस्ताक्षर की और न कचहरी गई.
Also Read: Varanasi: लापता व्यापारी का 9 दिन बाद मिला शव, अपहरण कर उतारा मौत के घाट
उसने धोखे से उनका आधार कार्ड लिया और चुनाव में प्रयोग किया. जब वह अपना आधार कार्ड मांगने गई तो उसने जानमाल की धमकी देते हुए भगा दिया. साथ ही कहा कि जो करना है कर लो, आधार कार्ड की कापी नही देंगे. बता दें कि काली शेट्टी शिवकुमार ने वाराणसी की लोकसभा सीट से चुनाव लडने के लिए नामांकन दाखिल किया है. आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है. यहां सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है.