IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में अचानक से रुख बदल सा गया है. अप्रैल महीने तक पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज राजस्थान रॉयल्स की टीम का फॉर्म अचानक गिर सा गया है. अप्रैल में जिस तरह का फॉर्म दिख रहा था उससे उम्मीद थी कि राजस्थान 20 पॉइंट के साथ टॉप पर रह सकती है लेकिन मई में टीम ने एक भी मैच नहीं जीते हैं. इतना ही नहीं IPL में इस बार की सबसे फिसड्डी टीम पंजाब ने हरा दिया है. इस हार के बाद अब राजस्थान का प्लेऑफ में पहुँचना कठिन हो गया है लेकिन चेन्नई और SRH के लिए अच्छी खबर है.
पॉइंट टेबल में टॉप पर KKR …
बता दें कि इस बार के IPL पॉइंट टेबल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते KKR टॉप पर बनी हुई है. इसके साथ 13 मैचों में 19 अंकों के साथ सबसे पहले प्लेऑफ में भी पहुँच गई है. वहीँ, राजस्थान 13 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि 14 अंकों के साथ CSK और SRH तीसरे और चौथे नंबर पर है.
इंग्लैंड के खिलाड़ी लौट रहे वापस…
कहा जा रहा है कि राजस्थान की ख़राब फॉर्म का सबसे बड़ा कारण है इंग्लैंड के खिलाडियों का वापस स्वदेश लौटना. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि टी- 20 विश्वकप और IPL के फाइनल के बीच में महज 6 दिन का फासला है इसलिए इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी IPL छोड़कर स्वदेश वापस लौट गए हैं. जिनमें जॉस बटलर भी शामिल है.
RR को टॉप- 2 में पहुँचाने के लिए भारी चोट…
बता दें कि कल पंजाब के हाथों 5 विकेट से मिली हार के बाद राजस्थान को टॉप – 2 में पहुँचाने की उम्मीदों पर भारी चोट लगी है. अभी भी राजस्थान का दूसरे नंबर पर पक्का स्थान नहीं है क्योंकि इसको अगला मुकाबला 19 मई को कोलकाता से खेलना है. मैच जीतने के बाद उसके 18 अंक हो जाएंगें जबकि SRH अपने दोनों मुकाबले जीतती है तो उसके भी 18 अंक हो जायेंगे लेकिन रन रेट से राजस्थान दूसरे नंबर पर बना रह सकता है.
जानें वाराणसी में नामांकन की तारीख बढ़ाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
एक हार और एलिमिनेटर खेलने का मौका…
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का रन रेट चेन्नई और हैदराबाद से भी ख़राब है. यदि कोलकाता के खिलाफ होने वाले मुकाबले में राजस्थान मुकाबला हार जाती है तो वह चौथे न. पर खिसक सकती है. चौथे पायदान पर खिसकने का मतलब है कि उसे एलिमिनेटर खेलना होगा और इसे खेलने का मतलब है कि यह टीम IPL जीतने की प्रबल दावेदार नहीं है.