UP News: लखनऊ पहुंचे सीएम केजरीवाल, 10 बजे अखिलेश के साथ करें संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
UP News: आबकारी मामले में जमानत रिहा हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोर्ट से मिली कुछ समय की आजादी में चुनावी दौर में माहौल बनाने के प्रयास में लगे हुए है, इसी के लिए आज वे लखनऊ दौरे पर पहुंचे है. इसके साथ ही आज वे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ संय़ुक्त कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 10 बजे शुरू होने वाली है. साथ ही आपको बता दें कि, अंतरिम जमानत के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ यह उनकी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है.
वही दूसरी तरह बीते बुधवार को इंडिया गठबंधन नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव शामिल हुए थे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि, ”यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है कि यह हमारे देश के भविष्य को बचाने वाला चुनाव है. हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने वाला चुनाव है. हमें अपने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है नहीं तो हम दोबारा गुलाम बन जाएंगे.”
रिहाई के बाद संजय सिंह ने अखिलेश से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि, इससे पहले आप के सांसद संजय सिंह ने जेल से रिहा होने पर घोषणा की थी कि वे यूपी में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. उनका दावा था कि आपके कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के प्रत्येक उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. यूपी में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. लेकिन संजय सिंह ने अखिलेश यादव को सीएम केजरीवाल के पक्ष में बोलने के लिए धन्यवाद दिया. इसके अलावा अखिलेश यादव ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को फोन कर के केजरीवाल का हाल चाल भी लिया था.
Also Read: Horoscope 16 May 2024: वृषभ, मिथुन और कन्या राशि को मिलेगा नारायण योग का लाभ
उत्तर प्रदेश में सपा – कांग्रेस का गठबंधन
गौरतलब है कि, दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के बाद में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की रैली में भाग लिया था. अखिलेश यादव जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए नजर आए थे, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.