डेंगू पर बनारसी समुदाय करेगा हमला
16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस, स्वास्थ्य विभाग रणनीति पर शुरू करेगा काम
वाराणसी: राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है. मच्छर जनित बीमारी डेंगू से लड़ने के लिए रणनीति बनी है. स्वास्थ्य विभाग पहल करेगा और बनारसी समुदाय हमला बोलेगा. समुदाय विशेष के बीच में जानकारी दी जाएगी. वे डेंगू के स्रोत को नष्ट करेंगे.
Also Read : वाराणसी में पीएम मोदी का विश्राम का कार्यक्रम रद्द
लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रत्येक वर्ष 16 मई को डेंगू दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम ‘कनेक्ट टू कम्यूनिटी फॉर डेंगू कंट्रोल’ रखा गया है. डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए समुदाय को जोड़ा जाएगा. डेंगू के डंक को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है. डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव तथा रोकथाम के लिए लगातार नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर लार्वीसाइड छिड़काव, फॉगिंग व एक हफ्ते से भी अधिक समय से भरे पानी के पात्रों को खाली करने के लिए चुनाव बाद घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि तापमान में कमी होने के साथ-साथ बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का प्रसार अधिक होता है. बरसात में मच्छरों के लार्वा पनपने का अनकूल समय रहता है. स्वास्थ्य विभाग इस संचरण चक्र को तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. कहा कि इस कार्य में सामुदायिक सहभागिता बेहद जरूरी है. इसलिये इस वर्ष का थीम ‘कनेक्ट टू कम्यूनिटी फॉर डेंगू कंट्रोल’ रखा गया है. सीएमओ ने जनमानस से अपील की है कि डेंगू के प्रति जागरूकता व जानकारी ही बचाव है. कहा कि एक सप्ताह से ज्यादा जल भंडारण न होने दें. सोते समय मच्छर दानी व मच्छर रोधी क्रीम लगाएं. साफ-सफाई का ध्यान रखें. इसके अलावा आशा कार्यकर्ता द्वारा दिये जा रहे ‘क्या करें, क्या न करें’ के संदेशों का अनुपालन करें.
जन जागरूकता रैली व गोष्ठी का होगा आयोजन : डॉ. एसएस कनौजिया
नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि जनपद में डेंगू दिवस के अवसर पर प्रत्येक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय, विद्यालयों में जन जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए आशा कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण के दौरान घर-घर जाकर ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ स्लोगन के जरिये जनमानस को जागरूक करेंगी.
मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है डेंगू : जिला मलेरिया अधिकारी
जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय ने बताया कि डेंगू, मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर दिन के समय काटता है. डेंगू बुखार एक गंभीर फ्लू जैसी बीमारी है जो छोटे बच्चों से लेकर किसी को भी प्रभावित करती है. कहा कि डेंगू के लिए अभी तक कोई विशिष्ट एंटीवायरल दवाएं नहीं बनी हैं. रोगी के लिए अधिक से अधिक मात्रा में तरल पदार्थों पीना और पर्याप्त आराम करना महत्वपूर्ण है.
लक्षण व बचाव
तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, मतली, उल्टी, सूजी हुई ग्रंथियां या दाने निकलना। ये लक्षण आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक रहते हैं. इसके अलावा पेट दर्द, लगातार उल्टी, तेजी से सांस लेना, मसूड़ों से खून आना, थकान, बेचैनी व खून की उलटी करना भी लक्षण हैं. यदि रोगी का समय से इलाज न किया गया तो अवस्था और भी घातक हो सकती है.
बीते 8 वर्षों में बनारस का हाल
वर्ष मरीजों की संख्या
2017 722
2018 881
2019 522
2020 13
2021 458
2022 562
2023 451
2024 04 (अब तक)