Rakhi Sawant की बिगड़ी तबीयत ! अस्पताल में कराया गया भर्ती …

0

Rakhi Sawant: बिग बॉस की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राखी को दिल का दौरा पड़ा है, एक सोशल मीडिया हैंडल (उमर संधू) ने फोटो शेयर करते हुए बताया था कि, लेकिन टीवी 9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से पता चला कि राखी सावंत को फिलहाल जुहू के ‘क्रिटी केयर अस्पताल’ में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही कुछ बड़े टेस्ट कराएं जा रहे हैं और डॉक्टर ने पिछले दिन भी उनकी कुछ बड़ी जांच की थी. राखी की स्वास्थ्य स्थिति की पूरी जानकारी इन सभी टेस्ट के परिणामों के आने के बाद ही मिलेगी, राखी को अस्पताल में ही रखा जाएगा जब तक वे पूरी तरह से फिट नहीं होतीं हैं.

इसके अलावा जब राखी के बातचीत की गयी तो पता चला है कि, राखी का फोन उनके खास दोस्त रितेश के पास है. राखी को उनके दोस्तों ने 14 मई 2024 को सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया. राखी ने टाइम्स नाउ को बताया कि, वे अस्पताल में हैं क्योंकि उन्हें दिल की बीमारी है, उन्हें आने वाले पांच से छह दिन तक आराम की जरूरत होगी और इस दौरान किसी से भी बात नहीं कर पाएंगे. राखी, रितेश या क्रिटी केयर अस्पताल ने दिल का दौरा करने की कोई पुष्टि नहीं की है.

प्रशंसकों ने दी शुभकामनाएं

राखी के प्रशंसकों को यह खबर चौंकाने वाली थी और उन्होंने उनके लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी और उनके शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना की है. सोमवार को राखी को शहर में देखा गया, जिसमें वह हमेशा की तरह पापराज़ी के साथ गेंद खेलती और मुंबई में बारिश में कैमरे के सामने नाचती हुई नजर आयी थी. सिर्फ इस बार ही नहीं, मैं हूं ना की अभिनेत्री हर बार शहर में शटरबग्स के साथ हंसी-मजाक करती नजर आती है. याद रखें कि राखी की मां का 2023 में कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

Also Read: कौन है वो बॉलीवुड के मशहूर कपल जिनके तलाक की खबरें आ रही सामने

राखी सावंत वर्कफ्रंट

इसके अलावा बात करें वर्कफ्रंट की तो, सलमान खान के साथ राखी सावंत जल्द ही काम करती नजर आएंगी. बीते कुछ सालों से सलमान खान राखी सावंत पर काफी मेहरबान दिख रहे हैं. दबंग खान ने अब तो राखी को अपनी आने वाली फिल्म में गाना भी दिया है, राखी सावंत बहुत मेहनत कर रही हैं. दरअसल, सलमान खान ने उनसे वजन कम करने के लिए कहा है, जिसे कम करने में राखी लगी थीं.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More