Hapur Accident: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार -ट्रक की टक्कर में छह की मौत…
Hapur Accident: यूपी के हापुड़ से मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जा रहे ट्रक से भिड गई. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं हादसे के बाद कार में फंसे मृतकों के शव को मशक्कखत के बाद बाहर निकाला जा सका. बताया जा रहा है कि, यह हादसा सोमवार की रात हुआ था. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
कैसे हुआ हादसा ?
सोमवार की देर रात तकरीबन 12 बजे एक तेज रफ्तार कार हापुड से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी, इसी दौरान दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गढ इलाके के गांव अल्लाबख्शपुर के पास एक कट से चांदगंज की दूरी पर डिवाइडर से टकराते हुए कार दूसरी तरफ से जा रहे ट्रक से जा टकराई. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. टक्कर की आवाज से आस पास के लोग मदद के लिए पहुंचे और किसी ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाला और सभी को अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टर ने छह लोगों की मृत घोषित कर दिया. जिसमें सचिन का निवासी डालू हेड़ा, मेरठ समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है. वही कार दुर्घटना में मरने वालों में अंकित, अनुपम, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात शामिल थे. सभी लोनी में रहते थे.
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
इस भीषण सड़क हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए और पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को निकालने की कोशिश करने लग गए. जिससे सड़क पर लम्बा जाम लग गया. जिसकी वजह से राहगीरों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. बताते हैं कि, यह जाम करीब एक घंटे बाद तक लगा रहा, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक को सुरक्षित किया. सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि, ‘मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है”
Also Read: Ganga Saptami 2024: क्या है गंगा सप्तमी, जिस शुभ अवसर पर पीएम मोदी कर रहे नामांकन…
मृतकों की हुई पहचान
1. रोहित सैनी (उम्र लगभग 33 वर्ष, जाति सैनी ,ड्राइवर का काम करता था) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन सैनी निवासी मकान नंबर 335 ,न्यू विकास नगर, नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल ,लोनी, गाजियाबाद.
2. अनूप सिंह (उम्र लगभग 38 वर्ष ,जाति गुर्जर, टूर एंड ट्रैवल्स का कार्य करता था) पुत्र करतार सिंह निवासी मकान नंबर 115 ,गली नंबर 2 नवीन कुंज, लोनी, गाजियाबाद.
3. संदीप (उम्र लगभग 35 वर्ष ,जाति प्रजापति ,कार वॉशिंग का काम करता था) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद.
4. निक्की जैन (उम्र लगभग 33 वर्ष ,जैन टेल पत्थर का काम) निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद.
5. राजू जैन (उम्र लगभग 36 वर्ष ,जैन, खिलौने बनाने का काम करता था) निवासी खतौली.
6. विपिन सोनी (35 वर्ष, सुनार, कारपेंटर) निवासी न्यू विकास नगर, लोनी गाजियाबाद.