Varanasi: मोदी ने प्रस्तावकों से साधा सोशल इंजीनियरिंग…
-ब्राम्हण, पिछड़ा व दलित का बनाया चुनावी समीकरण
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ चार प्रस्तावक होंगे. इन चार प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम शामिल है. पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और संघ के पुराने व समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. लालचंद कुशवाहा ओबीसी समाज से आते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता हैं. संजय सोनकर दलित समाज से आते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं.
Also Read: Varanasi: काशी के कोतवाल की इजाजत लेकर आज पीएम मोदी करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों के चयन में सोशल इंजीनियरिंग के समीकरण को साधा गया है. पूर्व में भी इसी समीकरण के आधार पर प्रस्तावकों का चयन किया गया था. वर्ष 2019 के चुनाव में विज्ञानी रमाशंकर पटेल, शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी व पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता पीएम मोदी के प्रस्तावक थे. इसी प्रकार 2014 में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद व बुनकर अशोक कुमार को प्रस्ताव बनाया गया था. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा आरती व स्नान के बाद क्रूज से नमो घाट पहुंचे और वहां से काल भैरव दर्शन कर नामांकन की अनुमति और जीत का आशीर्वाद मांगा.