जेल से बाहर आते ही अरविन्द केजरीवाल के बयान से तिलमिलाई भाजपा
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी. वहीं करीब 50 दिनों के बाद जेल से रिहा हुए केजरीवाल ने भाजपा पर कई हमले किये हैं. केजरीवाल के जेल से निकलते ही हमले से भाजपा तिलमिला गई. इसका जवाब देते हुए भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देते समय कुछ शर्तें लगाई थी, जिन शर्तों का मखौल उड़ाकर दिल्ली के सीएम ने अदालत के निर्णय की अवमानना की है.
Also Read : जेल से रिहा होने के बाद सीएम योगी को लेकर केजरीवाल ने किया बड़ा दावा..
केजरीवाल को लाइव लोकेशन तक करना होगा शेयर
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अपने आप में अनोखा मामला है कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल पर अपना लाइव लोकेशन भी शेयर करने की शर्त लगाई है. कोर्ट ने यह स्पष्ट कहा था कि यह अंतरिम जमानत केस के मेरिट के ऊपर कोई फैसला नहीं है और केजरीवाल बाहर निकल कर केस के बारे में कोई बयान नहीं देंगे. लेकिन केजरीवाल की तरफ से यह बयान दिया गया है कि उनके ऊपर लगाया गया केस झूठा है, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवमानना करता है और अदालत की शर्तों का मखौल उड़ाया है.
सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील
उन्होंने कहा कि भाजपा देश की शीर्ष अदालत से केजरीवाल के इस वक्तव्य का संज्ञान लेने की अपील करती है. वहीं कहा कि केजरीवाल का बयान आपत्तिजनक, कानूनी एवं वैधानिक दृष्टिकोण से उनके अपराध को और ज्यादा बढ़ाने वाला बयान है.
जिनके दिल में बसते हैं राम का किया दर्शन लेकिन नहीं लिया राम का नाम
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, जो अभी तुरंत जेल से बाहर आए हैं, उन्होंने हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन किए. केजरीवाल ने उस हनुमान जी के दर्शन किए जिनके दिल में श्रीराम रहते हैं, लेकिन वहां से आने के बावजूद दिल्ली के सीएम ने एक बार भी भगवान श्रीराम का नाम नहीं लिया.
केजरीवाल के आरोपों का कटाक्ष के लहजे में दिया जवाब
केजरीवाल की तरफ से इस बात का अंदेशा जताया गया था कि भविष्य में अमित शाह भारत के पीएम बन सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए प्रतिक्रिया दी है कि केजरीवाल ने यह तो स्वीकार कर ही लिया है कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उसके बाद भी लंबे समय तक केंद्र में भाजपा की ही सरकार रहने वाली है.
दिल्ली का अगला सीएम तक नहीं कर पाये तय
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल भाजपा के बारे में तो यह कह रहे हैं कि भाजपा में अगला पीएम कौन होगा, लेकिन जेल जाने के बाद भी वह यह नहीं बता पाए कि उनकी पार्टी में दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. क्योंकि उन्हें अपनी ही पार्टी के किसी नेता पर भरोसा नहीं है. वहीं आडवाणी, जोशी के रिटायरमेन्ट का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को भारतरत्न दिया है. जबकि केजरीवाल ने अन्ना हजारे के साथ कैसा व्यवहार किया है उस पर जवाब दें.
पार्टी के दिग्गज नेताओं की जगह पत्नी को बनाया स्टार प्रचारक
वहीं तानाशाही का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल बताएं कि देश में आपातकाल किसने लगाई थी ? उनके अपने गुरु अन्ना हजारे और कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण एवं आशुतोष जैसे अनगिनत सहयोगी आज पार्टी से बाहर क्यों हैं ? जेल जाने पर उन्होंने अपनी पत्नी को नंबर वन स्टार प्रचारक क्यों बनाया, जबकि वह आम आदमी पार्टी की पदाधिकारी या नेता तक नहीं हैं.