जेल से रिहा होने के बाद सीएम योगी को लेकर केजरीवाल ने किया बड़ा दावा..

0

जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बैकफुट के बजाए फ्रंटफुट पर राजनीति कर रहे हैं. जेल से आजाद होने के बाद उन्होंने कहा कि देश की जनता को तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. शनिवार(11 मई) को दिल्ली सीएम हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. पूजा- अर्चना के बाद आप कार्यालय में सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भविष्यवाणी भी की.

Also Read : काशी के मूंगेवाले हनुमानजी को रस्सी के बंधन से मिली मुक्ति

योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करने का है इरादा

केजरीवाल के अनुसार पीएम बनने के बाद मोदी यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. भाजपा के जीत जाने के बाद योगी आदित्यनाथ की राजनीति भी खत्म कर दी जाएगी. आगे कहा कि पीएम मोदी खुद के पार्टी भाजपा के नेताओं को भी निपटा देंगे या फिर उनकी राजनीति खत्म कर देंगे.
केजरीवाल ने कहा कि मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया. इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया है. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा. वहीं दावा किया कि पीएम मोदी देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं.

विपक्ष के सारे बड़े नेताओं को जेल में बंद कर देंगे

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लगता हैं कि भाजपा को चुनौती आम आदमी पार्टी देगी. वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है. वन नेशन वन लीडर. इसके तहत पीएम मोदी देश के सभी नेताओं को ख़त्म करना चाहते हैं. कहा कि मोदी देश के सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल देंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वह यह बात लिखकर दे सकते हैं कि कुछ दिनों बाद ममता बनर्जी, स्टालिन, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के सभी नेता जेल में होंगे. वहीं यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करने की साजिश की जा रही है. भाजपा जीत जाएगी तो योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेंगे.

तो अमित शाह को पीएम बनाने के लिए मोदी मांग रहे वोट-केजरीवाल

अपने भाषण के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कई सनसनीखेज दावे किये हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को बचाने के लिये वह 140 करोड़ लोगों का साथ चाहते हैं. वह लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं. वह मंत्री, मुख्यमंत्री बनने नहीं आये. कहा कि नौकरी छोड़कर यहां आये हैं. देश के लिए सबकुछ कुर्बान है. आगे कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन से पूछती है कि प्रधानमंत्री कौन होगा? लेकिन वह भाजपा से पूछते हैं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे. मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी क्या अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिये वोट मांग रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More