नोटों की गड्डियों से भरा छोटा हाथी सड़क पर पलटा, 7 करोड़ रोड पर बिखरे, लोग हैरान

0

देश में हो रहे आम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसकी वजह से अभी सारी शक्तियां इलेक्शन कमीशन के हाथ में हैं. चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल न हो, इसपर चुनाव आयोग की कड़ी नजर बनी हुई है. आए दिन करोड़ों रुपये जब्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश में एक मामले ने लोगों ने होश उड़ा दिए. एक मिनी लोडर वाहन के सड़क पर पलटने के बाद उसमें रखे सात करोड़ रुपये सड़क पर बिखर गए. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

सड़क पर बिखरे रुपये

पूर्वी गोदावरी जिले में शनिवार (11 मई) को नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक मिनी टाटा लोडर गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई. जिसके बाद मिनी टाटा वाहन पलट गया. पलटने के बाद उसमें लदे बोरों के बीच रखे गत्ते सड़क पर आ गए. जिनके खुलने से उसमें रखी नोटों की गड्डियां सड़क पर बिखर गईं. आनन-फानन मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रुपयों को जब्त कर लिया. वहीं घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- केरल के मंदिरों में चढ़ने वाले अरली के फूलों पर क्यों लगा प्रतिबंध? जानें, किस वजह से लिया गया ये फैसला

पुलिस के मुताबिक नोटों का जखीरा एनटीआर जिले में गरिकापाडु चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि पैसे पाइप से लदे एक ट्रक में अलग केबिन के अंदर रखे गए थे. जग्गैयापेट के सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने घटना की पुष्टि की है. इस रकम को हैदराबाद से गुंटूर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि वह इस राशि को जिला जांच टीमों को सौंप देंगे और आगे की कार्रवाई चुनाव आयोग के अधिकारी और फ्लाइंग स्क्वाड की टीम करेगी.

13 मई को होगी वोटिंग

आंध्र प्रदेश की 25 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी, जो चौथे चरण (13 मई) में होगी, जिसमें अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकिनाड़ा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नांदयाल, कर्नूलु, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडपा, नेल्लोर, तिरुपति (आरक्षित), राजमपेट और चित्तूर की सीटें शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More