देश के वह दिग्गज जो बिना लोकसभा सांसद बने ही बन गये प्रधानमंत्री
लोकसभा चुनाव 2024ः देश 18वीं लोकसभा में अपने- अपने सांसदों को चुनने के प्रक्रिया में है. तीन चरणों के लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद जहां विपक्ष अपनी जीत के दावे कर रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दावे करने लगे है. सत्ताधारी गठबंधन NDA इस बार 400 सीटें जीतने का दावे कर रहा है तो विपक्ष भी सरकार बनाने का दावे करने से पीछे नही है. लेकिन इस देश ने वो भी दौर देखा है जब बिना सांसद के कोई नेता प्रधानमंत्री बन गया हो…
प्रधानमंत्री बनने की शर्त…
बता दें कि देश में प्रधानमंत्री बनने की शर्त यह है कि पीएम पद का दावेदार संसद के किसी एक सदन का सदस्य होना चाहिए. चाहे वो लोकसभा का सदस्य हो या राज्यसभा का. देश में ऐसे कई नेता हुए जो लोकसभा से सदस्य न होते हुए भी राज्यसभा के रस्ते प्रधानमंत्री बने. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज है जो राजसभा सदस्य रहते हुए लगातार 10 साल तह देश के प्रधानमंत्री रहे.
कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी के नाम रिकॉर्ड
देश की पूर्व प्रधानमंत्री, कांग्रेस की नेता और आयरन लेडी कही जानेवालीं इंदिरा गांधी के नाम रिकॉर्ड है कि वह देश की पहली ऐसी नेता थी जो सांसद न होते हुए भी देश की प्रधानमंत्री बनी थीं. बताया जा रहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का अचानक निधन हो गया था. तब इंदिरा गांधी राज्यसभा से सांसद थीं और उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन साल 1967 में लोकसभा चुनाव जीतकर वह संसद पहुंची थी.
HD देवगौड़ा भी रहे राज्यसभा से प्रधानमंत्री
देवगौड़ा देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री थे जो राज्यसभा में रहते हुए इस पद पर आसीन हुए. उन्होंने 1996 में पहली बार लोकसभा चुनाव के बाद संयुक्त मोर्चे की पहली सरकार का नेतृत्व किया. देवगौड़ा एक साल तक प्रधानमंत्री रहे. वहीं, कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में संयुक्त मोर्चा के दलों के द्वारा आपसी सहमति रही तो सभी ने HD देवगौड़ा के नाम पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री बनने के बाद देवगौड़ा राज्यसभा के सदस्य बने क्योंकि उससे पहले वह कर्नाटक के सीएम थे.
इंद्रा कुमार गुजराल राज्यसभा से आने वाले तीसरे पीएम…
बता दें कि HD देवगौड़ा की सरकार गिरने के बाद संयुक्त मोर्चा की दूसरी सरकार के प्रधानमंत्री इंद्रा कुमार गुजराल बनाए गए थे. इंद्र कुमार गुजराल भी प्रधानमंत्री बनने से पहले राज्यसभा के सांसद थे और HD देवगौड़ा की सरकार में मंत्री भी थे. बता दें कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तो वह राज्यसभा का प्रतिनिधित्त्व कर रहे थे.
दिल्ली से आया फरमान, बनारस भाजपा में हड़कम्प
डॉ. मनमोहन के नाम बड़ा रिकॉर्ड…
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. मनमोहन देश के ऐसे छठें नेता थे जिन्होंने राज्यसभा से सांसद रहते हुए प्रधानमंत्री का पद संभाला था. इतना ही नहीं वह लगातार 10 साल तक प्रधानमंत्री रहते हुए राज्यसभा के सदस्य रहे. राज्यसभा में रहते हुए प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. उन्होंने 2004 में सत्ता संभाली थी और 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने 2009 में उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और मनमोहन सिंह खुद चुनावी मैदान में नहीं आए थे.