काशी और देश की विकास यात्रा बताएगा ड्रोन शो

आगामी नौ मई से 12 मई तक दशाश्वमेध घाट पर होगा अनोखे ड्रोन शो का आयोजन

0

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काशी ने एक अनूठे कार्यक्रम की तैयारी कर ली है. यह तैयारी है काशी में हुए अब तक के विकास कार्यों की जानकारी देने की. होर्डिंग, बैनर, पोस्टर पर लगे प्रतिबंध के बीच सोशल मीडिया पर भले ही प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ ली है लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिए ‘ड्रोन’ एक सशक्त माध्यम है. जिसका प्रयोग अबकी होने जा रहा है. जी हां, काशी में अब तक हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा ड्रोन बताएगा. इसके लिए मुकम्मल तैयारियां कर ली गयी है.

Also Read : पीएम मोदी के स्वागत में बिस्मिल्लाह खान के वारिस बजाएंगे शहनाई

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यूं ही नहीं काशी को अपना मान रहे हैं. अपने पैतृक जन्मस्थली और कर्मभूमि को छोड़कर काशी को यूं ही दिल में नहीं बसाया है. पीएम मोदी भी कहते हैं कि हरेक काशीवासी के दिल में वे बसते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और काशीवासियों के इस प्यार-दुलार को दर्शाने के लिए थल से लेकर नभ की तैयारियों के मद्देनजर लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए एक अनूठा प्रोग्राम तय किया है यह प्रोग्राम है ड्रोन शो. काशी के चर्चित दशाश्वमेध घाट पर ड्रोन शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ड्रोन शो के माध्यम से बनारस में अब तक हुए विकास कार्यों का जहां प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, यह बताया जाएगा कि अपनी काशी पुरातन संस्कृति को ओढ़े हुए आधुनिकता की दहलीज पर किस तरह तेजी से बढ़ रही है. आज काशी का गुणगान चहुंओर हो रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं समूची दुनिया काशी में हुए अद्भुत और अलौकिक परिवर्तन को देखने को यूं ही नहीं आतुर है.

एक हजार ड्रोन की ली जाएगी मदद

लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खातिर ड्रोन शो में करीब एक हजार ड्रोन की मदद ली जाएगी. काशी में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा गूंजेगा. यह आयोजन 9 मई से 12 मई के दौरान प्रस्तावित है. गंगा आरती के तुरंत बाद 7.45 पर ड्रोन शो का अनूठा आयोजन होगा. कहने में गुरेज नहीं कि करीब 15 मिनट तक चलने वाला यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री मोदी और जनता के बीच बने अटूट संबंधों का साक्षी बनेगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More