मनीषा कोइराला की सबसे मनहूश फिल्म, जिसने डूबा दिया था उनका फिल्मी कॅरियर
मन, दिल से, बाम्बे जैसी हिट फिल्में देने वाली मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला फिलहाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक समय ऐसा भी था जब उन्होने सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू और बंगाली सिनेमा पर भी जमकर राज किया था. मनीषा कोइराला ने तकरीबन दो दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया. इन वर्षों में उन्होने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरूख खान, आमिर खान जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए कई सारी हिट फिल्में दी थी, लेकिन इसी दौर में उनके कॅरियर में एक ऐसी फिल्म आयी जो उनके के लिए मनहूस साबित हुई और उसके बाद उनका फिल्मी कॅरियर एक दम से ठप हो गया. आइए जानते है कौन सी थी वह मनहूस फिल्म….
हिन्दी फिल्मों के साथ साउथ सिनेमा पर भी राज करने वाली मनीषा कोइराला उन दिनों अपने कॅरियर की ऊंचाईयों के मजे ले रही थी, हिन्दी सिनेमा के जैसे उन्होने साल 1995 में साउथ की ‘बॉम्बे’, साल 1996 में आई ‘इंडियन’, साल 1999 की ‘मुधालवन’ जैसी फिल्मों से साउथ के दर्शकों के दिल में भी गहरी जगह बना ली थी. इसी दौर में ऑफऱ हुई फिल्म बाबा को मनीषा कोइराला अपने कॅरियर की सबसे मनहूस फिल्म बताती हैं. जिसमें वे अभिनेता रजनीकांत के साथ नजर आयी थी.
21 साल पहले ठप हो गया था फिल्मी कॅरियर
21 साल पहले मनीषा कोइराला का साउथ कॅरियर ठप्प हो गया था, इस बात का दावा हम नहीं करते हैं बल्कि यह बात खुद मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी. 21 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म का जिक्र करते हुए उन्होने एक इंटरव्यूू में कहा था कि, साल 2002 में साउथ में मेरी अच्छी खासी लोकप्रियता थी , क्योंकि, उस समय पर मैने कई सारी बैक टू बैक हिट फिल्में दी थी. लेकिन इसी दौरान मैने एक ऐसी फिल्म साइन कर दी थी, जिसका खामियाजा मुझे आज भी भुगतना पड़ रहा है.
साउथ की मनीषा कोइराला की फिल्में
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे में मनीषा कोइराला ने अरविंद स्वामी के साथ काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हे बेस्ट एक्ट्रेस साउथ फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मान भी दिया गया था. इसके बाद वह साउथ की फिल्मों में नजर आईं, जैसे ‘इंडियन’, ‘क्रिमिनल’, ‘नागाराम’, ‘इलेक्ट्रा’ और ‘गेम ओरु मेलिया कोडु’ आदि. साल 2002 में बाबा नामक फिल्म आई, जिसके मुख्य अभिनेता रजनीकांत थे. फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस मनीषा कोइराला थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और फिल्म के प्रोड्यूसर रजनीकांत को भी बुरा लग गया.
Also Read: Shekhar Suman Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता शेखर सुमन…
उस मनहूश फिल्म की वजह से दो साल नहीं मिली थी फिल्म
एक युट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए मनीषा कोइराला ने कहा था कि, फिल्म बाबा की वजह से उनका साउथ सिनेमा का कैरियर चौपट हो गया था. इस फिल्म को करने के बाद उन्हें लगभग दो साल तक कोई भी फिल्म ऑफर नहीं हुई थी. वहीं एक समय ऐसा भी आया था कि, उन्हें ऐसा लगने लगा था कि, यह फिल्म उनके साउथ कॅरियर की आखिरी फिल्म साबित होगी. उन्होने कहा कि, हालांकि, बाबा फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी, जिससे फिल्म के सभी मेंबर्स को बड़ा धक्का भी लगा था. मुझे तो लगा था कि मेरा साउथ कॅरियर अब मानो खत्म. मुझे दो साल तक साउथ की कोई फिल्म नहीं मिली थी’ हालांकि फिर कुछ समय बाद मनीषा को कुछ फिल्में फिर से ऑफर हुईं और उन्होंने इक्का दुक्का फिल्में साउथ में की थीं.