मर्सिडीज हिट एंड रन: नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश सिविल लाइंस इलाके में सीसीटीवी में कैद मर्सिडीज कार हादसे के बाद नाबालिग ड्राइवर कानूनी तौर पर सलाखों में जाने से बच गया। लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को कार के मालिक और नाबालिग के पिता मनोज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अग्रवाल को आईपीसी की धारा 109 और 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह पहला मौका नहीं है जब उनके बेटे पर तेज रफ्तार ड्राइविंग का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि फरवरी 2015 को इस मर्सिडीज कार का गलत पार्किंग के लिए चालान हुआ था। अप्रैल और जून 2015 को इस गाड़ी का तेज रफ्तार के लिए चालान किया गया। इस साल मार्च में भी इस कार का जानलेवा ड्राइविंग के लिए 1000 रुपये का चालान हुआ था जो अब तक पैंडिंग है।
गैर इरादतन हत्या का मामला
पिता के खिलाफ नाबालिग बेटे को जानलेवा ड्राइविंग के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। तब जबकि बेटे द्वारा तेज रफ्तार ड्राइविंग का यह पहला मौका नहीं है ऐसे में उन्होंने अपने बेटे को ऐसा करने से रोका क्यों नहीं? इस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया? ऐसे कई सवाल मुंह बाए खड़े हैं।
क्या है मामला
सोमवार की रात नाबालिग आरोपी दिल्ली के एक रिहायशी इलाके में कार चला रहा था और उसने सड़क पार कर रहे सिद्धार्थ शर्मा नामक व्यक्ति को को टक्कर मार दी थी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मृतक सिद्धार्थ एक निजी कंपनी के मार्केटिंग प्रमुख थे। अमेरिका की स्ट्रेटफोर्ड यूनीवर्सिटी से संबंद्ध एक संस्थान से व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे थे। हादसे के पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर नाबालिग आरोपी के पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।