इस चमत्कारिक कूप के जल से मिलती है रोगों से मुक्ति
इस चमत्कारिक कूप के जल से मिलती है रोगों से मुक्ति
वाराणसी – धर्म की नगरी काशी को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. यहां कई मंदिर हैं जिनका अपना ऐतिहासिक महत्व है. लेकिन आज हम आपको किसी मंदिर नहीं बल्कि ऐसे चमत्कारिक ‘कूप’ के बारे में बताएंगे जिसका जल ग्रहण करने से बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. वाराणसी के मृत्युंजय महादेव मंदिर में ये चमत्कारिक ‘कूप’ स्थित है, जिसका जल पीने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं. काशी में स्थित इस कूप को ‘धन्वन्तरि कूप’ के नाम से जाना जाता है.
क्या हैं इस कूप की मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक देवताओं के वैध कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि ने अपनी सारी औषधियां इस कूप में डाल दी थीं. यही वजह है कि इस कूप का जल पीने मात्र से ही पेट और त्वचा के साथ अन्य रोगों से भी मुक्ति मिल जाती है. मृत्युंजय महादेव मंदिर के महंत परिवार से जुड़े किशन दीक्षित के मुताबिक भगवान धन्वंतरि ने अपने सारे जड़ी बूटी की औषधि यहां डालने के बाद उन्होंने यहां धनवन्तेश्वर महादेव की स्थापना भी की थी.\
Also Read: दिल्ली के एलजी ने की अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश
इस कूप में कितने घाट का है पानी ?
वाराणसी में स्थित इस कूप के एक दो नहीं बल्कि आठ घाट है. लोगो की मान्यता है कि अलग-अलग घाटों से अलग-अलग अमृत रूपी जल निकलता है.यही वजह है कि कुछ भक्त यहां आकर खुद इन अलग- अलग घाटों से जल निकालते हैं और फिर घर ले जाते हैं.
पुराने से पुराने रोग होते हैं ठीक
आपको बता दें की ये कूप इतना प्रसिद्ध है कि लोग बहुत दूर दूर से इस कूप का पानी ग्रहण करने के लिए आते हैं और साथ ही लोगों की ये भी मान्यता है की यहां का जल ग्रहण करने मात्र से ही सालों पुराने रोगों का भी अंत हो जाता है.
Written By: Harsh Srivastava