वाराणसी जिले की सारनाथ पुलिस ने फर्जी शादियां कराकर लड़का पक्ष को चूना लगानेवाले गिरोह के दम्पती समेत छह जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों में सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज था. पूरे देश में फैले इस गिरोह के लोग अबतक कई लड़कियों को बहला-फुसलाकर फर्जी शादियां करा चुके हैं. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया.
Also Read: मुख्तार के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिल गई अग्रिम जमानत
उन्होंने बताया कि आरोपितों में चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मटेहरा के जितेंद्र कुमार, उसकी पत्नी चंदा, सूरज उर्फ तारा, सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के सुनील दास, जयपुर (राजस्थान) मौजमाबाद थाना क्षेत्र के कापड़ियावास कला के भंवरलाल शर्मा, सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ूपुर के रोहित जायसवाल उर्फ विक्की हैं. पूछताछ में इन आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हमारा गिरोह पूरे देश में फैला हुआ है. हमलोग हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में जिन लड़कों की शादी नही होती उन्हें अपने जाल में फसाते हैं. इसके बाद यूपी, बिहार से लड़कियों को बहला-फुसला कर उन्हें वहां ले जाते हैं. वहां शादी को प्रलोभन देकर लड़का पक्ष से मोटी रकम लेकर फर्जी शादी कराते हैं.
पहले भी पकड़े जा चुके हैं यह जालसाज
इन जालसाजों ने बताया अबतक हमलोग 30 से अधिक लड़कियों की शादियां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में करवा चुके हैं. इससे पहले भी हमलोग फर्जी शादी कराने के मामले में पकड़े जा चुके हैं. हमलोगों के खिलाफ कैंट जीआरपी, चंदौली जिले के बलुआ थाना में मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह में चंदा, उसके पति जितेंद्र और रोहित जायसवाल सबसे शातिर हैं.