“4 जून BJD सरकार की एक्सपायरी डेट”, प्रधानमंत्री का नवीन पटनायक की सरकार पर बड़ा हमला

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में बीजेपी के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज (6 मई) ओडिशा के बहरामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजू जनता दल (बीजेडी) पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी दिल्ली से मुफ्त चावल के लिए पैसे भेजता है, लेकिन BJD सरकार इस योजना पर भी अपना फोटो चिपका देती है. आज ओडिशा में जो सरकार है, उसे महिलाओं के हितों की कोई परवाह ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था. वहां रामलला और अयोध्यावासियों के दर्शन किए. आज यहां महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. ओडिशा में इस बार 2 यज्ञ एकसाथ हो रहे हैं. एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है. और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है.

ओडिशा के लिए विजनरी संकल्प पत्र

पीएम ने कहा, ओडिशा भाजपा ने, ओडिशा की आकांक्षाओं को, यहां के युवा सपनों, यहां की बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी किया है. आप जानते हैं कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है. इसलिए, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे. ये मोदी की गारंटी है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “4 जून पर यहां की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है. आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा. 10 जून को भुवनेश्वर में BJP के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा. मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं.

Also Read: Jharkhand: मंत्री के पीएस के नौकर के घर नोटों का पहाड़ देख अधिकारी रह गए दंग

पीएम मोदी ने नवीन पटनायक की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये ओडिशा को दिए. वो पैसे यहां की सरकार सही से खर्च ही नहीं कर पाई. मोदी गांव में सड़कें बनाने के लिए पैसा भेजता है, लेकिन यहां गांवों में सड़कों की हालत खराब है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More