ICSE Result Declared: CISCE ICSE, ISC रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
ICSE Result Declared: आज यानी 6 मई को ICSE बोर्ड के 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, यह रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया गया है.ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र ICSE की आधिकारिक वेबसाइटर cisce.org पर जाकर अपनी परीक्षा के परिणाम देख सकने के साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे. बता दें कि, इस साल ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च को और 12 वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को खत्म हुई थी.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम 6 मई की सुबह लगभग 11 बजे घोषित करने की बात कही थी. नई दिल्ली में CISCE के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा की गई. परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थी अपना परिणाम cisce.org या results.cisce.org आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे, इस साल परीक्षा में लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए.
रिजल्ट प्राप्त करने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो
-सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
-होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
-अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
-आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
कौन दें पाएंगे कम्पार्टमेंट एग्जाम ?
CISCEB बोर्ड ने 7 दिसंबर 2023 को परीक्षा की तारीखें घोषित की थी, इसके बाद से सभी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करने लग गए थे. यदि विद्यार्थी इस वर्ष एक या दो विषयों में परीक्षा में फेल हो गए हैं, तो वे कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते हैं. इसके लिए जुलाई में कम्पार्टमेंट एग्जाम होने की संभावना है. यदि विद्यार्थी अपने नंबर से असंतुष्ट हैं तो वे कॉपी को फिर से देख सकते हैं.
Also Read: Rhiti Tiwari Joins BJP: मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में शामिल
2023 में लड़कियों ने मारी थी बाजी
पिछले साल 2023 में परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच हुई और नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. जिसमें ISC 10 का पूरा पास प्रतिशत 98.94% था, जबकि ISC 12 का पूरा पास प्रतिशत 96.93% था. 10 वीं और 12 वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. 10वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.21 था, जबकि लड़कों का 98.71 था.