मध्य प्रदेश में फिर लगा कांग्रेस को झटका, बीना की महिला विधायक ने थाम लिया बीजेपी का दामन
देश में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को रविवार को फिर एक और झटका लगा है. बीना से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा का दमन थाम लिया. निर्मला सप्रे ने रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा के दौरान राहतगढ़ में भाजपा की सदस्यता ली. गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है
जिले की एकमात्र कांग्रेस विधायक
बता दें कि निर्मला सप्रे सागर जिले की एकमात्र कांग्रेस की विधायक हैं. जो कि 8 विधानसभा सीटों में एकमात्र कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थी. उन्होंने भाजपा के दो बार के विधायक महेश राय को करीब 6000 से अधिक वोटों से हराया था.
BJP में शामिल होते ही पटवारी पर हमला…
BJP में शामिल होने के बाद जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए निर्मला सप्रे ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ गलत बात कही थी. मैं भी आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और उस बात से मुझे बहुत ठेस लगी इसलिए मैंने भाजपा को चुना, क्योंकि यहां महिलाओं का सम्मान है.
निर्मला सप्रे के फैसले ने सभी को चौंकाया…
बता दें कि निर्मला सप्रे के भाजपा में शमिल होने से सभी नेता परेशान हो गए हैं. चाहे पक्ष हो गया विपक्ष, सभी को आश्चर्य हो रहा है कि निर्मला सप्रे अचानक कैसे कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गई. भाजपा में जाने की खबर न तो स्थानीय पदाधिकारी को थी और न ही कांग्रेस नेताओं को. माना जा रहा है कि उन्हें भाजपा में शामिल करने की पीछे खुरई से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की भूमिका रही है. .
नवाबों के शहर में आज होगी KKR vs LSG की भिड़ंत
सीएम यादव ने राहुल गांधी पर बोला हमला
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की अच्छी-खासी सरकार चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया सरकार चली गई और 115 सांसद रह गए. 2019 में फिर लॉन्च किया गया, पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन सिर्फ 52 सांसद रह गए और उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ गया.