कामेच्छा में बढौतरी के लिए अपनाएं ये उपाय…
लिबिडो कामेच्छा बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण हार्मोन होता है, जिसकी कमी की वजह से इंसान में कामेच्छा की कमी हो जाती है. यदि आपकी कामेच्छा अचानक कम हो जाती है, तो कुछ अल्टरनेटिव थैरेपी का उपयोग करें. अल्टरनेटिव थैरेपी में एक्यूप्रेशर प्वाइंट सबसे अधिक लाभदायक है. लिबिडो को बढ़ाने के लिए एक विशिष्ट एक्यूप्रेशर प्वाइंट है, जहां प्रेशर डालकर कामेच्छा बढ़ा सकते हैं. चाइनीज थैरेपी एक्यूप्रेशर प्वाइंट कई बीमारियों को ठीक करता है, यदि आपको अपनी कामेच्छा से जुड़ी समस्या बताने में शर्म आ रही है तो इस एक्यूप्रेशर प्वाइंट का इस्तेमाल करें…
इसी वजह से आती है कामेच्छा में कमी
40 प्रतिशत महिलाओं को रजोनिवृत्ति के बाद कामेच्छा कम हो जाती है, ऐसा बस वजाइना सूखने की वजह से हौता है, जो लिबिडो हार्मोन की कमी से होता है. इसके लिए इस एक्यूप्रेशर प्वाइंट पर प्रेशर डालने से शरीर लिबिडो हार्मोन को पुनर्स्थापित करता है. इसी तरह 30 की उम्र के बाद पचास प्रतिशत पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल कम हो जाता है, जो 70 की उम्र तक पूरी तरह से खत्म हो जाता है. जैसे- जैसे पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होते जाते हैं, इससे उनकी कामेच्छा कम होती जाती है. ऐसे पुरुषों के लिए ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट भी काम करेंगे.
एक्यूप्रेशर प्वाइंट को दबाकर बढाएं कामेच्छा
एक्यूप्रेशर थैरेपी शरीर में लिबिडो हार्मोन को बढ़ाता है, शरीर में दो लिबिडो एक्यूप्रेशर प्वाइंट होते है…
स्टोमक प्वाइंट
शरीर में लिबिडो हार्मोन को बढ़ाने के लिए चार से पांच मिनट तक पेट में नाभी की जगह पर उंगुलियों के पोर से प्रेशर डालते रहें, नाभी से दो उंगुली नीचे डालें. थोड़ी देर वहाँ पर दबाव डालें.ऐसा सुबह-शाम 10 मिनट करे, इससे शरीर में लिबिडो हार्मोन रीलिज होगा, जो आपको उत्तेजित करेगा.
Also Read: रिश्तों में Disagreement को ऐसे करें हैंडल?
किडनी प्वाइंट
आपके शरीर का सबसे अधिक प्रोडक्टिव पार्ट किडनी होती है, जो शरीर की जीवन-क्रिया के आधार पर चलती है. किडनी प्वाइंट लिबिडो हार्मोन के लिए बहुत फायदेमंद है. एंकल बोन में किडनी प्वाइंट होता है, उंगुलियों के पोर से एंकल प्वाइंट पर दबाव डालें. इससे किडनी से जुड़ी एचिल्स टेंडन पर प्रेशर पड़ता है. आपको आराम मिलता है और शरीर में लिबिडो हार्मोन रिलिज होने से उत्तेजना बढेगी.