प्लेआफ में बने रहने के लिए मुंबई का जीतना जरूरी, कोलकाता से होगी भिड़ंत
दोनों टीमों के बीच आज 33वां मुकाबला खेला जाएगा
IPL 2024: आज IPL 2024 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ( mumbai indians) और कोलकाता नाइटराइडर्स ( KKR ) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन का दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है. आज के मैच में मुंबई को हर हाल में जीत जरूरी है नहीं तो उनकी टीम प्लेऑफ के रेस से बाहर हो जाएगी.
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें…
आज के मैच के पहले जानते हैं आईपीएल में दोनों टीमों के बारे में. आईपीएल इतिहास में अभी तक दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 23 में मुंबई इंडियंस और 9 में कोलकाता की टीम को जीत मिली है. वही दोनों टीमों के बीच आज 33वां मुकाबला खेला जाएगा. माना जाये तो दोनों टीमों में बीच में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है.
पिछले तीन मैचों में मिली है KKR को हार…
बता दें कि इस बार आईपीएल में पिछले 6 मैचों में KKR को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को फायदा हुआ है और पलटवार करते हुए दिल्ली को हराया था. कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद KKR की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ कमी दिख रही जिसके चलते उन्हें हार देखने को मिली है.
रिंकू सिंह से काफी आशा…
कहा जा रहा है कि वानखेड़े में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. इसी के साथ कहा जा रहा है कि इस मैदान में 200 से जयादा का स्कोर भी बन सकता है. ऐसे में सबकी नजरें कोलकाता के फिनिशर रिंकू सिंह पर होंगी. जिन्हे विश्वकप में जगह न मिलने के बाद काफी चर्चा हो रही है. उन्हें इस साल IPL में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है.
Varanasi: बनियां को चोर कहने वाले राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ा
मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस मुश्किल…
दूसरी तरफ, इस बार आईपीएल सीजन में मुंबई की प्लेऑफ में रेस मुश्किल लग रही है. क्योंकि यदि आज मुंबई की टीम मुकाबला हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. टीम को अभी 5 मैच और खेलने हैं. ऐसे में उसे सभी मैच जीतने होंगे. इसके बावजूद भी टीम के 16 अंक होंगे जो प्लेऑफ के लिए कम होंगें.