LokSabha Elections: भदोही में मतदान कार्मिक साथ ले जाएंगे छाता, टोपी गमछा

-गर्मी व लू से बचाव को भदोही प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी, 25 मई को मतदान के दिन पोलिंग पार्टियों व मतदाताओं को दी गई हिदायत

0

LokSabha Elections: भीषण गर्मी व लू के दृष्टिगत लोकसभा निर्वाचन को पोलिंग पार्टीयों एवं मतदाताओं द्वारा सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह द्वारा राहत व बचाव की एडवाजरी जारी की गई है. इसके तहत हर मतदान कार्मिक को अपने साथ छाता, टोपी व गमछा ले जाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सभी को प्राथमिक उपचार के लिए बॉक्स दिया जाएगा जिसमें मरहम-पट्टी के अलावा ओआरएस घोल व जरूरी दवाएं भी होंगी ताकि सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण में पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित मतदान केन्द्र तक रवाना होकर सकुशल निर्वाचन कार्य को सम्पादित कर सकें. जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पैरामेडिकल स्टॉफ की मौजूदगी सुनिश्चित कराएं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं के लिए भी एडवाइजरी जारी कर गर्मी व लू से बचाव के लिए सुझाव दिया है ताकि बचाव व राहत के साथ घरों से निकलकर 25 मई को लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहूति को सुनिश्चित कर सकें.

क्या करें/क्या न करें :

मतदान कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें. अपने साथ तेज धूप से बचाव हेतु छाता व सिर को ढंकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें. पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें. अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें. समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओआरएस का प्रयोग कर अपने आपको तरो-ताजा रखें। तेज धूप से बचने के लिए अन्य सुरक्षात्मक जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें.

अत्यधिक चाय, कॉफी या कार्बाेनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें. इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है. बासी भोजन से बचें. हल्के एवं ताजे बने भोजन लें. प्रत्येक मतदान दल को फस्ट एड किट प्रदान की जाएगी. आवश्यकतानुसार उसमें उपलब्ध ओआरएस मतदान दल के कर्मियों अथवा जरूरतमंद मतदाताओं को मानक के अनुसार जल में घोलकर पिलाना सुनिश्चत किया जाएगा.

प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया की व्यवस्था के साथ ही प्रतिक्षा स्थल, शौचालय, व्हील चेयर व रैम्प की व्यवस्था व लम्बी लाईन में बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, प्राथमिक चिकित्सा किट आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. तेज धूप से बचने के लिए मतदाता अपनी बारी आने तक छाया में इंतजार कर सकें, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी.

Also Read: Atul Kumar Anjan: नहीं रहे सीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान…

बुजुर्गों व महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

बुजुर्गों, महिलाओं जिनके साथ छोटे बच्चे हों तथा निःशक्त व्यक्तियों के लिए मतदान में प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उन्हें भीषण गर्मी में अधिक देर तक अपने घर के बाहर न रहना पड़े. ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक 4-5 मतदाताओं के उपरान्त कुर्सी की व्यवस्था भी कतार के बगल में रखी जाएगी ताकि उन्हें अधिक असुविधा का सामना न करना पड़े.

मतदान केन्द्र पर हर हाल में पेयजल की उपलब्धता रहे, यथासंभव कतारबद्ध वरिष्ठ नागरिकों, निःशक्तजनों आदि के लिए स्वयंसेवियों के माध्यम से लगातार पानी पिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी. मतदाताओं से अपेक्षा है कि मतदान दिवस को सुबह तेज धूप निकलने से पहले अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध होकर मतदान करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से सूती कपड़े का सफेद गमछा, छाता, टोपी, पानी के साथ मतदान केंद्र के लिए निकलने का सुझाव दिया है. परेशानी होने पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर ओआरएस घोल के साथ जरूरी दवाओं की उपलब्धता का भरोसा दिया.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More