LPG Price Cut: मई के पहले दिन मिली बड़ी राहत, सिलेंडर के दाम में भारी कटौती
देश के बड़े शहरों में जाने सिलेंडर की ताजा कीमतें
LPG Price Cut: आज मई महीने की शुरूआत के साथ ही राहत की खबर आ रही है और ये राहत महंगाई के मोर्चे पर लगी है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले दो महीने से लगातार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. हालाँकि, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत इस बार भी घटाई गई है. देश भर में लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली से मुंबई तक कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 से 20 रुपये की कमी आई है. 1 मई 2024 से IOCL की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतें लागू होंगी.
अप्रैल में भी कटौती हुई
आपको बता दें कि, अप्रैल में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में कटौती की थी. पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये की कमी हुई. इस बीच, मार्च में सिलेंडर की कीमत में 25.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई और फरवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी हुई, लेकिन जनवरी में 1.5 रुपये की मामूली कमी हुई.
जानें कितने कम हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमत घटने के बाद ये 1745.50 रुपये पर मिलेंगे. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 1698.50 रुपये हो गया है, जबकि कोलकाता में पहले 1859 रुपये था. यही कारण है कि चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपये में मिलेगा. मालूम हो, घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, भले ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम हुई हो.
Also Read: Covid: ब्रिटिश फार्मा कंपनी ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा…
घरेलू सिलेंडर की कीमत में फिर बदलाव नहीं
गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है. ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है. वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.